सार

कई बार थोड़ी असावधानी के चलते भी इतनी बड़ी दुर्घटना हो जाती है कि जान तक जाने की आशंका होती है। पिछले रविवार को ऑस्ट्रेलिया के शहर सिडनी में ऐसा ही हुआ, जब एक 6 साल की बच्ची आपनी दादी के साथ शॉपिंग के लिए गई थी। 

हटके डेस्क। कई बार थोड़ी असावधानी के चलते भी इतनी बड़ी दुर्घटना हो जाती है कि जान तक जाने की आशंका होती है। पिछले रविवार को ऑस्ट्रेलिया के शहर सिडनी में ऐसा ही हुआ, जब एक 6 साल की बच्ची आपनी दादी के साथ शॉपिंग के लिए गई थी। सेसिला चेन नाम की यह बच्ची सिडनी के चैट्सवुड चेज शॉपिंग सेंटर में अपने लिए पिंक कलर की टी-शर्ट ढूंढ रही थी। उसकी दादी भी शॉपिंग सेंटर की ऊंची रैकों में उसके लिए टी-शर्ट देख रही थी। तभी सेसिला ने एक रैक पर पिंक कलर की टी-शर्ट देखी। 

सेसिला ने लगा दी छलांग
रैक में टी-शर्ट काफी ऊंचाई पर लगी थी। सेसिला के हाथ वहां तक नहीं पहुंच सकते थे। तभी सेसिला ने टी-शर्ट लेने के लिए छलांग लगा दी। लेकिन वह संतुलन खो बैठी और नीचे की रैक पर रखा एक मेटल हुक उसकी दाहिनी आंख की बरौनियों में जा घुसा।

दर्द से चीख पड़ी सेसिला
आंख की बरौनियों में हुक लग जाने से काफी खून बहने लगा और सेसिला दर्द से चीख पड़ी। उसे तत्काल रैंडविक चिल्ड्रन हॉस्पिटल पहुंचाया गया। उसकी आईलिड में काफी चोट पहुंची थी और डॉक्टरों का कहना था कि उसका ऑपरेशन करना होगा। 

4 घंटे तक चला ऑपरेशन
सेसिला की आईलिड में इतनी ज्यादा चोट पहुंची थी कि उसके ऑपरेशन में डॉक्टरों को करीब 4 घंटे का समय लग गया। ऑपरेशन के लिए उसे 7 घंटे तक इंतजार करना पड़ा। इस दौरान डॉक्टरों ने उसे दर्द कम करने की दवा दी और जरूरी जांच-पड़ताल भी की। ऑपरेशन होने के बाद भी उसकी मां का कहना है कि वह पहले की तरह नहीं देख पाएगी।

सब कुछ अचानक हुआ
सेसिला की दादी ने कहा कि सब कुछ अचानक हुआ और वह उसे बचाने के लिए कुछ भी नहीं कर पाई। सेसिला की मां ने कहा कि उसके आईलिड मसल्स और लैक्रिमल ग्लैंड को ठीक करने के लिए उसकी प्लास्टिक सर्जरी भी होगी। यह किस्मत की बात रही कि उसकी आंखों की पुतलियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा, फिर भी सेसिला की आई साइट को नॉर्मल होने में काफी समय लग जाएगा। 

शॉपिंग सेंटर को बनाएं सेफ
सेसिला की मां का कहना है कि उनकी बेटी की आंखें किसी तरह बहुत कोशिश के बाद बचा ली गई, लेकिन अब वह इसके लिए कैम्पेन चलाएगी कि शॉपिंग सेंटरों में क्लॉद्स के रैक ऐसे हों, जिनसे बच्चों को कोई नुकसान न हो सके और किसी तरह की दुर्घटना न हो।