सार
कोरोना वायरस से वैसे तो पूरी दुनिया बेहाल है, लेकिन इससे सबसे ज्यादा मौतें इटली में हुई है। अभी हाल ही में वहां के एक हॉस्पिटल के आईसीयू में एक बुजुर्ग दंपती ने अपनी शादी की 50वीं सालगिरह मनाई। उनकी सालगिरह की तस्वीर वायरल हो रही है।
बुजुर्ग दंपती का आईसीयू में चल रहा था इलाज
कोरोना से संक्रमित 73 साल के जियानकार्लो और उनकी 71 साल की पत्नी सैंड्रा का पूर्वी इटली के मार्श प्रोविन्स के फेरमो स्थित मर्री हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। वे आईसीयू में भर्ती थे। इसी दौरान उनकी शादी की 50वीं सालगिरह आ गई। इसका पता जब वहां काम करने वाली नर्स रॉबेर्ता फेरेती को चला तो उसने आईसीयू में ही उनकी गोल्डन एनिवर्सरी मनाने का इंतजाम किया।
डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ ने दी पार्टी
इस बुजुर्ग दंपती की शादी की 50वीं सालगिरह मनाने के लिए हॉस्पिटल के डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ ने एक पार्टी ऑर्गनाइज की। उन्होंने केक और 50 मोमबत्तियों का इंतजाम किया। आईसीयू में ऑक्सीजन की सप्लाई होने के चलते मोमबत्तियां जला पाना संभव नहीं हो सका, तो उन्हें दंपती के पास रख दिया गया। इसके बाद दोनों के बेड नजदीक लाए गए, ताकि वे एक-दूसरे का हाथ थाम सकें। दोनों के शरीर में तरह-तरह के मेडिकल उपकरण और वायर लगे थे। उन्हें ऑक्सीजन दी जा रही थी। इस हाल में भी उन्होंने एक-दूसरे का हाथ थामा और शादी की सालगिरह मनाई। इस मौके पर संगीत भी बजाया गया।
हर तरफ हुई इस वेडिंग एनिवर्सरी की चर्चा
इस अनोखे वेडिंग एनिवर्सरी की चर्चा हर तरफ होने लगी। लोगों ने कहा कि वाकई डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ ने बहुत ही बढ़िया काम किया। उन्होंने कोरोना से जूझ रहे बुजुर्ग दंपती के जीवन में खुशियां लाने का काम किया। रॉबेर्ता फेरेती ने कहा कि इस पार्टी के दौरान सैंड्रा काफी खुश नजर आई। उसने कहा कि वह अपने पति को बहुत प्यार करती है। सैंड्रा ने कहा कि उसने यह सोचा तक नहीं था कि हॉस्पिटल के आईसीयू में वेडिंग एनिवर्सरी मनाने के लिए ऐसा इंतजाम किया जाएगा। वेडिंग एनिवर्सरी की यह पार्टी करीब 10 मिनट चली।