सार

अमेरिका में रहने वाला एक शख्स ने अपनी गर्लफ्रेंड से मिले धोखे के बाद उसके वर्तमान प्रेमी पर प्यार चुराने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज किया। और कोर्ट ने उसे जीता कर करोड़पति बना दिया। 

अमेरिका: आज तक आपने चोरी के कई तरीकों का मामला देखा-सुना होगा। कई बार चोरी का तरीका अनोखा होता है तो कई बार अनोखी चीज चुराई जाती है। लेकिन क्या आपने प्यार के चोरी होने का मुकदमा दर्ज होते सुना है? आज के जमाने में कितने ही रिश्ते इसलिए टूट जाते हैं कि दोनों में से किसी एक का दिल किसी और पर आ जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं, इसे लेकर भी आप अपने पार्टनर पर केस दर्ज कर सकते हैं? जी हां, ऐसा ही एक मामला अमेरिका में देखने को मिला, जहां दिल टूटने के बाद पति ने अपनी पूर्व पत्नी के मौजूदा प्रेमी पर उसका प्यार चुराने का मामला दर्ज किया।  

पुलिस को कहा-शख्स ने चुरा लिया प्यार 
मामला अमेरिका के कैरोलिना शहर का है। यहां रहने वाले रॉबर्ट केविन होवार्ड ने अपनी पत्नी से तलाक के बाद उसके मौजूदा प्रेमी के ऊपर प्यार चुराने का मामला दर्ज करवाया और इस केस को जीतकर करोड़पति बन गया। दरअसल, रॉबर्ट की पत्नी अचानक ही इससे तलाक मांगने लगी। पहले उसने तलाक का कारण जानना चाहा। लेकिन जब उसे कारण नहीं पता चला तो उसने थक-हारकर बीवी की ख़ुशी के लिए उसे डाइवोर्स दे दिया। लेकिन तलाक के बाद जब उसे पता चला कि उसकी पत्नी ने किसी और मर्द के लिए उसे छोड़ा है, तब उसने मामला दर्ज करवाया।  

जीतकर बना करोड़पति 
रोबर्ट ने अपनी पत्नी के मौजूदा प्रेमी पर प्यार चुराने और उसका घर तोड़ने का इल्जाम लगाया। कोर्ट ने पूरे मामले की सुनवाई की और सबूतों के आधार पर पाया कि दूसरे मर्द के कारण उसका खुशहाल वैवाहिक जीवन तबाह हुआ है। इसके बाद कोर्ट ने रोबर्ट के पक्ष में फैसला सुनाया और उसे मुआवजे के तौर पर 5 करोड़ 31 लाख रुपए मिले। 

अमेरिका में है ऐसा कानून 
दरअसल, अमेरिका के सात राज्यों उत्तरी कैरोलिना, हवाई, इलिनोइ, न्यू मैक्सिको, मिसिसिपी, दक्षिणी डकोटा और यूटाये में होम ब्रेकर कानून है। जो पति-पत्नी को एक-दूसरे के प्यार पर हक़ जताने का अधिकार देता है और किसी तीसरे के कारण खुशहाल घर के टूटने पर हर्जाने के लिए मुकदमा करने की अनुमति भी देता हैं।