सार
भारत के तेलंगाना में रहने वाले एक शख्स की किस्मत कुछ यूं पलटी कि कभी भुखमरी की कगार पर पहुंचा परिवार आज करोड़ों में खेलता है।
तेलंगाना: कहते हैं ना कि किस्मत का दांव कोई नहीं जानता। कब किसकी किस्मत बदल जाए, कोई नहीं जानता। ऐसी ही किस्मत पलटी तेलंगाना के निजामाबाद जिले के जकरानपल्ली गांव में रहने वाले विलास रिक्काला की। रोजगार के लिए दुबई से भटक कर वापस भारत आने पर उनकी किस्मत ने पलटी खाई।
एक टिकट ने बदल दी लाइफ
विलास भारत में लंबे समय से नौकरी की तलाश कर रहे थे। लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने दुबई जाकर नौकरी ढूंढने की कोशिश की। इसके लिए उन्होंने अपनी बीवी से पैसे उधार लिए थे। दो साल तक स्ट्रगल करने के बाद भी उन्हें अच्छी नौकरी नहीं मिली तो वो वापस आ गए। लेकिन आने से पहले उन्होंने वहां लॉटरी की एक टिकट खरीदी थी। जिसने उनकी लाइफ बदल दी।
अचानक बन गए करोड़पति
गल्फ न्यूज के मुताबिक, विलास को बिग लॉटरी का विजेता घोषित किया गया है। विलास दो साल दुबई में रहे। इस दौरान उन्होंने ड्राइवर की नौकरी की। वो समय-समय पर लॉटरी की टिकट खरीदते रहते थे। लेकिन कभी जीते नहीं थे। भारत लौटने से पहले उन्होंने आखिरी टिकट खरीदी थी, जिसके लिए पैसे उन्होंने अपनी बीवी से उधार लिए थे। और इस बार वो जीत गए।
20 हजार में लिए थे 3 टिकट
विलास ने अपनी बीवी से, जो गांव में खेती करती है, उससे 20 हजार रुपए उधार लिए थे। इन पैसों से उन्होंने 3 टिकट खरीदे थे। जिसमें से एक टिकट ने उनकी किस्मत चमका दी।