सार

मलेशिया में एक रोड एक्सीडेंट इन दिनों काफी चर्चा में है। दरअसल, ये एक्सीडेंट जिस कारण से हुआ है, उसे जानने के बाद लोग काफी हैरान हैं।  

मलेशिया: आज तक आपने सुना होगा कि सड़क हादसे से बचने के लिए ड्राइवर को सड़क पर ध्यान रखना चाहिए। सतर्क होकर धीर-धीरे गाड़ी चलानी चाहिए। लेकिन अगर हम आपसे कहें कि कार हादसे से बचने के लिए कार में पानी की बोतल ना रखें तो? आपको लग रहा होगा कि हम मजाक कर रहे हैं। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। कार में पानी की बोतल रखने से कैसे होता है हादसा हम आपको बताते हैं।  

पुलिस ने शेयर की फोटोज 
हाल ही में मलेशियन पुलिस ने अपने फेसबुक पेज पर लोगों को अवेयर करने के लिए एक पोस्ट डाला। दरअसल, यहां एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई थी। उसी की तस्वीर पुलिस ने शेयर की। लेकिन ये एक्सीडेंट ना कार के बैलेंस बिगड़ने से हुई थी ना ही किसी और कार से टकराने पर। ये हादसा हुआ था पानी की एक बोतल से।  

कार के ब्रेक के पास आया बोतल 
दरअसल, कार में रखी पानी की बोतल नीचे गिर गई। तेज रफ़्तार से जाती कार के ड्राइवर ने जब ब्रेक लगाने की कोशिश की, तो उसके ब्रेक के नीचे पानी की बोतल आ गई। उससे ब्रेक नहीं लग पाया और ये कार तेज रफ़्तार में पलट गई।  

लोगों को किया अवेयर 
अपने पोस्ट में मलेशियन पुलिस ने लोगों को अवेयर किया कि पानी की बोतल कार में रखना कितना खतरनाक हो सकता है। इसलिए हमेशा अपनी कार में चढ़ने से पहले ध्यान दें कि कहीं ऐसा कोई हादसा आपके साथ ना हो जाए।