सार
यूनाइटेड स्टेट्स के नेब्रास्का में रहने वाले जोश लेनिक ने मस्ती के लिए डायमंड्स स्टेट पार्क में मात्र 10 डॉलर की टिकट खरीद खुदाई शुरू की थी। लेकिन तीन दिन के बाद उनके हाथ 2.12 कैरट का हीरा हाथ लगा, जो बेशकीमती है।
नेब्रास्का: किसकी किस्मत कब चमक जाए, कोई नहीं जानता। पलभर में किसी की जिंदगी फर्श से अर्श तक पहुंच सकती है। अब देखिये ना, यहां रहने वाले 36 साल के स्कूल टीचर के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ।
नेब्रास्का के हेब्रोन में रहने वाले 36 साल के जोश लेनिक ने अपने परिवार के साथ क्रेटर ऑफ डायमंड स्टेट पार्क में छुट्टियों के दौरान खुदाई करने का फैसला किया। लगातार तीन दिनों तक खुदाई के बाद जब उनके हाथ कुछ नहीं लगा, तो उन्होंने हिम्मत खो दी। हालांकि, इसके बाद अचानक उनकी नजर एक छोटे से पत्थर पर गई, जो क्या थी, ये तो वो नहीं जानते थे, लेकिन उन्हें विश्वास था कि उनके हाथ कुछ बेशकीमती चीज़ लगी है।
काफी दिलचस्प है ये पार्क
डायमंड स्टेट पार्क काफी मशहूर है। यहां आने वाले पर्यटक टिकट लेकर पार्क में मौजूद किस्सों में खुदाई कर हीरे की खोज करते हैं। अगर हीरा मिल जाए तो ये खोजने वाले पर निर्भर करता है कि वो उसे बेचना चाहता है या रखना चाहता है।
बेशकीमती हीरा मिलने से खुश
वहीं लेनिक इस हीरे के मिलन ऐसे काफी खुश हैं। पार्क ऑफिशियल्स के मुताबिक, इस साल मिला ये सबसे बड़ा हीरा है। फिलहाल, लेनिक ने इसे अपने पास ही रखने का फैसला किया है।