सार
तमिलनाडु में लोगों के होश तब उड़ गए जब उन्हें पता चला कि लंबे समय से वो लोग जिस दुकान में चाव से चिकन बिरयानी खा रहे हैं, वहां असल में उनके साथ धोखा हो रहा है।
तमिलनाडु: चीन में कोरोना वायरस का आतंक साफ़ देखा जा सकता है। चीन के अलावा कई अन्य देशों में भी ये वायरस तेजी से फ़ैल रहा है। इस वायरस के फैलने का मुख्य कारण है चीन के लोगों द्वारा सांप से लेकर चमगादड़ तक खाना। लेकिन अब तमिलनाडु से एक ऐसा मामला सामने आया, जिसने लोगों को हैरान कर दिया। दरअसल, यहां एक दुकान में चिकन बिरयानी के नाम पर कौए का मांस खिलाया जा रहा था।
मंदिर से कम होते जा रहे थे कौए
तमिलनाडु के रामेश्वरम में एक मंदिर के पास लोग कौओं को दाना खिलाते थे। लेकिन बीते कुछ दिनों से वहां कौए की संख्या कम होती जा रही थी। इससे कुछ लोग परेशान हुए। उन्होंने इस बारे में शिकायत दर्ज करवाई। जब पुलिस ने मामले की जांच की तो सन्न रह गई।
मंदिर के पास चल रहा था कारोबार
दरअसल, मंदिर से थोड़ी दूर पर एक ठेले पर चिकन बिरयानी बेचा जाता था। इसका मालिक कम दाम में बिरयानी खिलाता था। लोग भी बाकी जगह से कम पैसों में बिरयानी खाकर खुश होते थे। लेकिन कौए की घटती संख्या देख जब पुलिस ने जांच की तो उनका भांडा फूट गया। दरअसल, ये लोग चिकन के नाम पर बिरयानी में कौए का मांस खिला रहे थे।
ऐसे पकड़ते थे कौए
पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को अरेस्ट कर लिया है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि पहले वो लोग चावल में नशीली दवा मिलाकर कौवों को खिलाते थे। फिर उनके बेहोश होते ही उन्हें बोरियों में भरकर ले आते थे। फिर चिकन की जगह उनका मांस बिरयानी में मिलाकर लोगों को खिलाते थे। फिलहाल पुलिस इस गिरोह में शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही है।