सार

नॉर्थ कोरिया की रहने वाली पांग उन सिम इन दिनों चर्चा में हैं। हो भी क्यों ना, आखिर इनके याद रखने की क्षमता ने लोगों को हैरान कर दिया है। 

नॉर्थ कोरिया: एक नॉर्मल इंसान को अपना ब्रेकअप भूलने में काफी मुश्किलें होती है। तो जरा सोचिये कि अगर किसी की याद्दाश्त काफी तेज हो तो उसे इसमें कितना समय लगेगा? हम जिसके बारे में बात कर रहे हैं, वो लड़की इन दिनों अपनी स्ट्रॉन्ग मेमोरी के कारण चर्चा में है। 

22 साल की पांग उन सिम की याद्दाश्त इतनी तेज है कि वो 18 सेकंड में 5 हजार से ज्यादा अंक याद कर लेती है। जी हां, इसके साथ ही वो एक मिनट से कम समय में ताश को पूरी गड्डी का ऑर्डर भी याद कर लेती है। 

किम जोंग से ज्यादा है नॉर्थ कोरिया 
वैसे तो अगर नॉर्थ कोरिया का जिक्र करें, तो सबसे पहला नाम किम जोंग का आता है। लेकिन ये देश अपने टैलेंट के लिए भी जाना जाता है। पिछले साल दिसंबर में उत्तर कोरिया में वर्ल्ड मेमोरी चैम्पियनशिप में पांग की अगुवाई में ही कोरियाई टीम ने 7 गोल्ड, 7 सिल्वर और 5 ब्रोंज मेडल जीता था।  


पांग के आगे सब फेल 
उत्तर कोरियाई टीम के कोच चा योंग हो के ने बताया कि चीजें याद रखने की एक खास तकनीक होती है। इसमें फीलिंग्स, टेस्ट, मूवमेंट, इमेजिनेशन और राइम्स की मदद ली जाती है। पांग ने इस चैंपियनशिप में 5187 बाइनरी नंबर और 1772 कार्ड्स एक घंटे में जमा किये थे। साथ ही उन्होंने 15 सेकंड में 302 शब्द रिकॉल किये थे।