भारत ने अपनी आजादी का जश्न 15 अगस्त को मनाया। सभी ने अपने-अपने तरीके से देशभक्ति दिखाई। किसी ने सोशल मीडिया पर देशभक्ति कविता शेयर की तो किसी ने वीडियो। लेकिन दो ऐसे वीडियो वायरल हुए, जिसने लोगों का दिल जीत लिया।  

डेस्क: इस इंडिपेंडेंस डे, सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हुए। इनमें एक अरुणाचल प्रदेश का था तो दूसरा मंगलूरु के प्राइमरी स्कूल के बच्चों का। इन वीडियोज में छोटे बच्चों ने जिस तरह से राष्ट्रीय गान गाया, उसने लोगों का दिल जीत लिया। 

दोनों ही वीडियोज में बच्चे पूरे समर्पण और सम्मान के साथ राष्ट्रिय गान गाते दिखे। पहला वीडियो अरुणाचल प्रदेश का है। इसमें स्कूल के बच्चे राष्ट्रगान गाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान वो आंखें बंद किये पूरी तरह गीत पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। 

Scroll to load tweet…

दूसरा वीडियो मंगलूरु के प्राइमरी स्कूल का है। राष्ट्रगान के दौरान तेज बारिश शुरू हो जाती है। टीचर्स और गेस्ट राष्ट्रगान के बीच में ही भाग जाते हैं लेकिन बच्चे बारिश में डटकर खड़े रहे और राष्ट्रगान गाते रहे। जैसे ही राष्ट्रगान खत्म हुआ, तब जाकर वहां से हटे। इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

Scroll to load tweet…