सार
मगरमच्छों के एक्सपर्ट के तौर पर दुनियाभर में मशहूर रहे स्टीव इर्विन के बेटे रोबर्ट इर्विन ने ट्वीटर पर एक फोटो शेयर की है। जिसमें उसने अपने पिता को श्रद्धांजलि देते हुए मगरमच्छ के साथ वैसी ही फोटो पोस्ट की।
ऑस्ट्रेलिया. मगरमच्छों के एक्सपर्ट के तौर पर दुनियाभर में मशहूर रहे स्टीव इर्विन के बेटे रोबर्ट इर्विन ने ट्वीटर पर एक फोटो शेयर की है। जिसमें उसने अपने पिता को श्रद्धांजलि देते हुए मगरमच्छ के साथ वैसी ही फोटो पोस्ट की। स्टीव ने बिल्कुल अपने पिता की तरह फोटो क्लिक करवाई है जैसै उसके पिता ने 15 साल पहले की थी। बता दें, स्टीव इर्विन ने अपनी पूरी लाइफ रेंगने वाले जीवों को समर्पित कर दी थी। उन्हें इस तरह की प्रजाति वाले जीवों से खासा लगाव था। अब उनका बेटा भी उनके नक्शेकदम पर चल निकला है।
रॉबर्ट ने ट्वीट करते हुए लिखा है, पिता और मैं मरे को खाना खिलाते हुए। उसी जगह पर, उसी मगरमच्छ के साथ, दो फोटो 15 साल बाद।'' इस फोटो में रॉबर्ट बिल्कु अपने पिता की तरह नजर आ रहे हैं। फोटो शेयर करने के बाद ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वहीं यूजर्स इसे काफी पसंद कर रहे हैं।
2006 में हुई थी स्टीव की मौत
मगरमच्छों के जानकार के तौर दुनिया भर में मशहूर रहे स्टीव इर्विन की मौत 44 साल की उम्र में 4 सितंबर 2006 को हो गई थी। समुद्र में शूटिंग के दौरान स्टिंग रे प्रजाति की मछली ने उन्हें काट खाया था। जिस वक्त पिता की मौत हुई थी उस समय रॉबर्ट 3 साल के थे। स्टीव की बड़ी बहन बिंदी और पत्नी टेरी उनका जू संभाल रहे हैं। जू में लगभग 1200 जानवर हैं।