सार
ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले रयान ग्लोसोप की जिंदगी एक छोटे से तिल ने पूरी तरह बदल दी। दो बच्चों के पिता रयान के गर्दन पर हुआ तिल असल में कैंसर की जड़ था, जिसके कारण वो मौत के मुंह तक पहुंच गया था।
ऑस्ट्रेलिया: कई बार लोग लापरवाही में अपना ध्यान नहीं रखते, जिसकी वजह से बाद में उनकी हालत काफी खराब हो जाती है। थोड़ा सा सजग रहकर इंसान अपनी जिंदगी बचा सकता है। इसका उदाहरण ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले दो बच्चों के पिता रयान ग्लोसोप हैं। उन्होंने पिछले साल स्किन टेस्ट कारवाने का फैसला किया, जिसकी वजह से आज वो जिंदा हैं।
गर्दन का तिल ले सकता था जान
37 साल के रयान की गर्दन पर पिछले साल एक छोटा सा तिल बन गया था। रयान ने इस तिल को पहले इग्नोर किया लेकिन जब उसके एक दोस्त की मौत स्किन कैंसर से हो गई, तब उसने अपना स्किन टेस्ट करवाने का फैसला किया। रयान को तब जोरदार झटका लगा जब डॉक्टर्स ने उन्हें बताया कि उनके गर्दन पर तिल जैसा दिखने वाला निशान असल में कैंसर की जड़ है।
40 सर्जरी के बाद बची जान
गनीमत थी कि रयान ने डॉक्टर से संपर्क किया, जिस कारण इस बीमारी का पता पहले ही चल गया। रयान की पत्नी ने बताया कि इलाज के दौरान रयान को काफी दर्द झेलना पड़ा। वो कुल 40 सर्जरी से गुजरे। इस दौरान रयान की स्किन को काटना पड़ा। ताकि कैंसर बाकी के हिस्सों में ना फैले। रयान की बॉडी में गर्दन के पीछे और पैरों से डॉक्टर्स को स्किन हटानी पड़ी।
शेयर की तस्वीर
मौत को मात देने के बाद रयान ने अपनी कहानी लोगों के साथ शेयर की। उन्होंने बताया कि ज्यादातर लोग अचानक दिखने वाले तिल और मस्सों को इग्नोर कर देते हैं। लेकिन अगर ऐसा हो, तो एक बार डॉक्टर से जरूर मिल लें। क्या पता नार्मल दिखने वाला ये तिल कैंसर की जड़ हो? सोशल मीडिया पर रयान की स्टोरी को कई बार शेयर किया जा चुका है।