सार

दिन-ब-दिन जानवरों के प्रति आत्याचार की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं। अभी हाल ही में मलेशिया में रस्म के नाम पर एक प्रेग्नेंट कैट को जिंदा जला दिया गया। 

हटके डेस्क। दिन-ब-दिन जानवरों के प्रति आत्याचार की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं। ऐसे लोगों की कमी नहीं है, जो जानवरों को काफी टॉर्चर करते हैं और इसमें उन्हें खुशी मिलती है। ऐसे लोग दरअसल मानसिक रूप से बीमार और सैडिस्ट होते हैं, जिन्हें मूक और बेसहारा जानवरों को तंग करने में मजा आता है। इसी तरह के लोगों ने अभी हाल ही में मलेशिया में रस्म के नाम पर एक प्रेग्नेंट कैट को जिंदा जला कर उसकी बलि दे दी। 

17 फरवरी की है घटना
प्रेग्नेंट कैट को टॉर्चर कर जिंदा जलाने की यह घटना 17 फरवरी की है। मलेशिया एनिमल एसोसिएशन ने एक सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर बताया कि जोहोर बाहरू के तमान मुटियार रिनी में दिल को दहला देने वाली यह घटना हुई। साहेयु नाम की यह बिल्ली अपने मालिक के घर से 3 दिन से गायब थी। आखिर काफी खोजबीन के बाद वह एक पड़ोसी के घर के आगे बुरी तरह जली हालत में पाई गई। वह मर चुकी थी। बिल्ली के मालिक ने बताया कि वह प्रेग्नेंट थी और जल्दी ही बच्चे को जन्म देने वाली थी।

बलि दी गई बिल्ली की
बिल्ली के मालिक ने पहले सोचा कि शायद वह रोड एक्सीडेंट का शिकार हो गई है। लेकिन आसपास सड़क पर कहीं भी खून के धब्बे नहीं थे। बिल्ली की लाश जहां पड़ी थी, उसके पास अगरबत्ती और मोमबत्तियां पाई गईं। इससे पता चला कि कुछ लोगों ने किसी रस्म को पूरा करने के लिए बिल्ली की बलि दे दी है। मलेशिया में गर्भवती बिल्लियों की बलि देने की प्रथा है। एक फेसबुक यूजर ने तो बिल्ली की बलि देने का समर्थन तक किया। 

एनिमल मलेशिया को की गई शिकायत
बिल्ली के मालिक ने इस क्रूरतापूर्ण घटना की शिकायत जोहोर स्टेट के एनिमल मलेशिया हेड वेदा श्री शान से की। उन्होंने वेटनरी डिपार्टमेंट को इस घटना का स्पेशल इन्वेस्टिगेशन करने का आदेश दिया। इसके अलावा, एनिमल एक्ट 2015 के तहत पुलिस में भी एक रिपोर्ट दर्ज कराई गई। मलेशियन एनिमल एक्ट एसोसिएशन ने बिल्ली को जला कर मारने वालों का पता करने वालों और उनके बारे में सूचना देने वालों को RM5,000 (करीब 9 हजार रुपए) बतौर इनाम देने की घोषणा की है।