सार
फसलों की खेती के बारे में तो सभी जानते हैं, लेकिन क्या आपने कभी कारों की खेती के बारे में सुना है? अमेरिका में एक ऐसी जगह है, जिसके बारे में कहा जाता है कि वहां कारों की खेती होती है।
हटके डेस्क। इस दुनिया में एक से बढ़ कर एक विचित्र चीजें हैं, जिनके बारे में जान कर लोग हैरान रह जाते हैं। ऐसी ही एक जगह अमेरिका के नेवाडा स्टेट में है, जिसके बारे में कहा जाता है कि वहां कारों की खेती होती है। फसलों की खेती के बारे में तो सभी जानते हैं। ज्यादातर लोगों ने खेत-खलिहान और वहां फसलों को उगते देखा है। लोग घरों के पास खाली पड़ी जगह पर शाक-सब्जियां उगाते हैं। फूलों के पौधे लगाते हैं। लेकिन अगर उनसे कहा जाए कि कारों की भी खेती होती है, तो एकबारगी शायद ही वे इस पर यकीन करें।
क्या है कारों की खेती का सच
दरअसल, अमेरिका के नेवाडा स्टेट में गोल्डफील्ड नाम की पहाड़ी के पास एक उजाड़ जगह में कारों की रिसाइकलिंग का काम होता है। यह काम साल 2011 में मार्क रिप्पी नाम के एक शख्स ने शुरू किया था। यह जगह बेकार पड़ी थी और हमेशा यहां धूल उड़ती रहती थी। रिप्पी को यहां कारों की रिसाइकिलिंग का काम करने की इजाजत मिल गई। बाद में उसने इस काम में अपने एक साथी कैड सॉर्ग को भी शामिल कर लिया।
द इंटरनेशनल कार फॉरेस्ट ऑफ द लास्ट चर्च
इस जगह का नाम रिप्पी ने द इंटरनेशनल कार फॉरेस्ट ऑफ द लास्ट चर्च रखा। उसने कहना शुरू किया कि वह यहां कारों की खेती करता है। इसी के बाद यह जगह कारों के खेत के रूप में फेमस हो गई। इस उजाड़ बियाबान इलाके में 40-50 कारें और ट्रक हमेशा खड़े नजर आते हैं। रिप्पी पुरानी कबाड़ा हो चुकी कारें और ट्रक खरीद लेता है और उन्हें रिसाइकिल कर बाजार में अच्छे दामों पर बेचता है। उसका यह धंधा अब चल निकला है।
रात में जगमगाने लगती है यह जगह
दिन में तो यहां धूल उड़ती है और चारों तरफ सन्नाटा नजर आता है। सिर्फ कारों के मैकेनिक और दूसरे लोग वहां रहते हैं। लेकिन रात में वहां मौजूद कारों और दूसरी गाड़ियों के हेडलाइट्स जला दिए जाते हैं। रिप्पी ने वहां कारों को जमीन के अंदर आधा धंसा कर रखा है। रंग-बिरंगी कारों से जब रोशनी निकलती है तो बहुत बढ़िया लगता है। ऐसा लगता है कि कारें जमीन के अंदर से निकल रही हों। अब यह जगह मशहूर हो गई है और काफी लोग कारों के इस खेत को देखने भी आने लगे हैं।