सार
एक तरफ ऑस्ट्रेलिया जहां भयानक गर्मी की समस्या से जूझ रहा है, वहीं वहां एक ऐसी जानलेवा मकड़ी का प्रकोप बढ़ गया है, जिसके काटने से 15 मिनट के भीतर किसी की मौत हो जाती है।
हटके डेस्क। एक तरफ ऑस्ट्रेलिया जहां भयानक गर्मी की समस्या से जूझ रहा है, वहीं वहां एक ऐसी जानलेवा मकड़ी का प्रकोप बढ़ गया है, जिसके काटने से 15 मिनट के भीतर किसी की मौत हो जाती है। इस मकड़ी का नाम है फनेल वेब स्पाइडर। इसे दुनिया की सबसे खतरनाक मकड़ियों में एक माना जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के कई शहरों में इस मकड़ी के काटने से कई लोगों की मौत हो चुकी है। यह मकड़ी इतनी जहरीली है कि किसी को काट लेने पर जब तक उसे अस्पताल ले जाने की कोशिश की जाती है, रास्ते में ही उसकी मौत हो जाती है। डॉक्टरों का कहना है कि इसके जहर की काट करने के लिए कोई असरदार दवा भी मौजूद नहीं है।
कैसे बढ़ा इस मकड़ी का प्रकोप
बताया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में आग लग जाने के कारण ये मकड़ियां जमीन के अंदर छिप गई थीं। लेकिन जब वहां तेज बारिश हुई और इसके बाद बाढ़ आ गई तो ये मकड़ियां बाहर आ गईं। इसके बाद ये मकड़ियां आबादी वाले इलाकों में आ गईं और कई शहरों में अपना ठिकाना बना लिया।
मकड़ी के काटते ही होने लगती है उल्टियां
यह मकड़ी किसी को जहां काटती है, वहां पहले लाल रंग का निशान और चकत्ते बन जाते हैं। इसके बाद तेज दर्द शुरू होता है। लगातार उल्टियां होने लगती हैं और ब्लड प्रेशर भी काफी बढ़ जाता है। जिसे मकड़ी काटती है, वह भयानक दर्द से छटपटाने लगता है और 15 मिनट के भीतर उसकी मौत हो जाती है।
सिडनी में हैं सबसे ज्यादा मकड़ियां
बताया जा रहा है कि ये जहरीली मकड़ियां सबसे ज्यादा सिडनी में हैं। न्यू साउथ वेल्स और दूसरे ऑस्ट्रेलियाई शहरों में भी इनका प्रकोप बढ़ता जा रहा है। इससे ऑस्ट्रेलिया का स्वास्थ्य विभाग काफी चिंता में है। चिकित्सा वैज्ञानिक इस कोशिश में लगे हैं कि इस मकड़ी के जहर को निष्प्रभावी बनाने की दवा जितनी जल्दी हो, बनाई जाए। वैसे, पहले इन मकड़ियों के जहर से एंटी-वेनम दवाइयां बनाई जाती थीं। ये दवाइयां कई तरह के जहर की काट कर देती थीं।