सार
ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेजन पर एक ऐसा कैप्सूल बेचा जा रहा है, जिसके बारे में दावा किया गया है कि इसके इस्तेमाल के बाद शादी की पहली रात महिलाएं खुद को वर्जिन साबित कर सकेंगी, क्योंकि इसके असर से नकली खून निकलता है।
हटके डेस्क। ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेजन पर एक ऐसा कैप्सूल बेचा जा रहा है, जिसके बारे में दावा किया गया है कि इसके इस्तेमाल के बाद शादी की पहली रात महिलाएं खुद को वर्जिन साबित कर सकेंगी, क्योंकि इसके असर से नकली खून निकलता है। इसका विरोध भी शुरू हो गया है। कई सोशल एक्टिविस्ट्स और फेमिनिस्ट ऑर्गनाइजेशन्स ने सोशल मीडिया पर इसका बहिष्कार करने की बात भी कही है। उनका कहना है कि शादी के बाद महिलाओं को खुद को वर्जिन साबित करने की क्या जरूरत है। वहीं, चिकित्सकों का मानना है कि पहली बार संबंध बनाने के बाद खून का नहीं निकलना कई बातों पर निर्भर करता है। इसका वर्जिनिटी से कोई लेना-देना नहीं है।
आई-वर्जिन नाम है कैप्सूल का
वर्जिनिटी दिखाने के लिए संबंध बनाने पर नकली खून निकलने के लिए जो कैप्सूल अमेजन बेच रहा है, उसका नाम आई-वर्जिन है। इसके पैक में कैप्सूल का यूज करने के बारे में डिटेल में बताया गया है। कहा गया है कि यह एक ऐसा पाउडर है, जिससे खून जैसा नकली रंग बन जाता है। यह बेहतरीन क्वालिटी का पाउडर है और इसका कोई गलत असर नहीं पड़ता है। बता दें कि पहले से भी बाजार में ऐसी कई दवाएं उपलब्ध हैं, जिनका इस्तेमाल वर्जिनिटी दिखाने के लिए किया जाता है।
हाइमेनोप्लास्टी तक होती रही है
वर्जिनिटी साबित करने के लिए कैप्सूल और दवाइयां क्या, अब तो बड़े निजी अस्पतालों में हाइमेनोप्लास्टी भी की जाती है, जिसमें सर्जरी के जरिए प्राइवेट पार्ट की झिल्ली को जोड़ दिया जाात है, ताकि ऐसा लगे कि लड़की वर्जिन है। इस सुविधा का इस्तेमाल भी काफी किया जा रहा है, पर यह महंगा है और बड़े निजी अस्पतालों में ही इस सर्जरी की सुविधा उपलब्ध है।
वर्जिनिटी को लेकर काफी रूढ़िवादी हैं लोग
देखा गया है कि उच्च शिक्षा प्राप्त और उच्च पदों पर काम करने वाले लोग भी वर्जिनिटी के सवाल पर काफी रूढ़िवादी हैं। उनका मानना है कि शादी के समय लड़की का वर्जिन होना जरूरी है। कई पुरुष शादी की पहली रात रक्त स्राव नहीं होने पर पत्नी के चरित्र को लेकर शक करने लगते हैं और लांछन लगाने लगते हैं। इससे भी इस तरह के उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा मिलता है। देश में ऐसे कई पिछड़े समुदाय हैं जो इस मामले में काफी सख्त रवैया अपनाते हैं। उनमें शादी के पहले लड़की कुवांरी है या नहीं, यह साबित करना होता है और वर्जिनिटी की जांच होती है। बहरहाल, इस वर्जिनिटी कैप्सूल की वजह से अमेजन कंपनी विवादों में घिर गई है।