सार
पश्चिम बंगाल में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा 21 मार्च को अपना घोषणा पत्र जारी करेगी। गृहमंत्री अमित शाह इसके लिए शनिवार रात कोलकाता पहुंच गए थे। माना जा रहा है कि मेनिफेस्टो तैयार करने भाजपा ने 2 करोड़ लोगों से सुझाव लिए थे।
कोलकाता, पश्चिम बंगाल. पश्चिम बंगाल में होने जा रहे विधानसभा के लिए भाजपा 21 मार्च को अपना घोषणा पत्र जारी करेगी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को इस सिलसिले में कोलकाता पहुंच गए थे। संभावना जताई जा रही है कि भाजपा किसानों-मछुआरों, महिलाओं, गरीबों और सरकारी कर्मचारी सभी के लिए पिटारे में से कुछ न कुछ निकालेगी। माना जा रहा है कि मेनिफेस्टो तैयार करने भाजपा ने 2 करोड़ लोगों से सुझाव लिए थे।
जानें कब चुनाव
बता दें कि बंगाल की 294 सीटों के लिए 8 चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण में 294 में से 30 सीटों पर 27 मार्च को वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल को, तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को, चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवे चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोटिंग होगी।
यह भी पढ़ें
TMC का घोषणा पत्रः स्टूडेंट को 10 लाख लिमिट का क्रेडिट कार्ड, 5 लाख नौकरी-हर घर राशन का वादा