सार
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को छठवें चरण के चुनाव के बाद सिर्फ 2 चरण और बचेंगे। इन सीटों के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और शाहनवाज हुसैन बंगाल में कई जगह चुनाव प्रचार करने पहुंचे। बता दें कि यहां मुख्य मुकाबला तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच है। ममता बनर्जी यहां पिछले 10 साल से सत्ता में काबिज हैं। उन्होंने 34 साल से शासन करती आ रही वामपंथी सरकार को उखाड़ फेंका था। लेकिन इस बार के इलेक्शन में भाजपा से उसे कड़ी टक्कर मिल रही है।
कोलकाता, पश्चिम बंगाल. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और शाहनवाज हुसैन गुरुवार को यहां कई चुनावी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। कोरोना संकट के बीच इन चुनावी रैलियों में कोविड गाइड लाइन का पालन करने की कोशिश की गई। भाजपा कार्यकर्ताओं ने पब्लिक को मास्क बांटे और सैनिटाइज किया। हालांकि विपक्षी दल इन रैलियों की आलोचना कर रहा है।
गजोले में बोले शाह
- दीदी को बहुत दुख हो रहा है कि बंगाल का चुनाव शांति से क्यों हो रहा है] इसलिए वे CAPF (Central Armed Police Forces) को गालियां दे रही हैं। यही दीदी 2011 में कहती थीं कि CAPF भेजिए।
यह भी जानें
यहां पहले फेज में 27 मार्च को 30 सीट, 1 अप्रैल को दूसरे फेज में 30 सीट, तीसरे फेज में 6 अप्रैल को 31 सीटों और 10 अप्रैल को चौथे चरण में 44 सीटों पर वोटिंग हुई। 17 अप्रैल के पांचवें चरण में 45 सीट के साथ अब 22 अप्रैल को छठवें चरण में 43 सीटों, सातवें चरण में 26 अप्रैल को 36 सीटों और 29 अप्रैल को आठवें चरण में 35 सीटों पर वोटिंग होगी। रिजल्ट 2 मई को आएगा। बंगाल में मुख्य मुकाबला तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच है। ममता बनर्जी यहां पिछले 10 साल से सत्ता में काबिज हैं। इससे पहले 34 साल तक वामपंथियों ने सरकार चलाई।
पश्चिम बंगालः भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने आसनसोल में रोड शो किया। #WestBengalPolls pic.twitter.com/iO1Y16GGtH