सार
पश्चिम बंगाल के चुनाव पर सारे देश की नजर टिकी हुई है। क्योंकि पश्चिम बंगाल के चुनाव बाकी चार राज्यों तमिलनाडु, असम, केरल और पुडुचेरी से कहीं ज्यादा राजनीति प्रभाव वाले हैं। वजह, पश्चिम बंगाल देश की राजनीति का भविष्य तय करने वाला चुनाव माना जा रहा है। शुक्रवार को ममता बनर्जी ने साउथ 24 परगना में एक चुनावी सभा में भाजपा पर खूब कमेंट किए।
कोलकाता, पश्चिम बंगाल. पिछले 10 साल से पश्चिम बंगाल में काबिज ममता बनर्जी तीसरी बार सत्ता में आने के लिए पूरी ताकत लगा रही हैं। यहां पहले चरण की 30 सीटों पर 27 मार्च को वोटिं होगी। इधर, साउथ 24 परगना में शुक्रवार को एक रैली के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर खूब कमेंट्स किए।
ममता बनर्जी ने कहा
- अगर कोई किसी से पांच सौ रुपए भी लेता है, तो ये लोग(भाजपा) पूरी टीएमसी को चोर कहते हैं। ममता बनर्जी ने पब्लिक से पूछा-क्यों मैं चोर हूं? क्या मैं डकैत हूं? क्या मैंने हत्या की है? मैं तो बंगाल के लोगों को जान से अधिक प्यार करती हूं।
- ममता बनर्जी ने भाजपा के बारे में कहा-आप खूनियों के राजा हैं। हत्यारों के जमींदार हैं। हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया। ममता ने कहा आपने पैसों का घोटाला किया है, आप डकैतों के जमींदार हैं।
- ममता बनर्जी ने पूछा कि पीएम केयर्स फंड का पैसा कहां हैं? रेल, सेल बेचा जा रहा है, इसका पैसा कहां है? त्रिपुरा में भाजपा ने पीएफ और ग्रेच्युटी खत्म कर दी। असम में 14 लाख बंगालियों को लिस्ट से बाहर निकाल दिया।
भाजपा ने दिया जवाब..
ममता बनर्जी के आरोपों का भाजपा ने जवाब दिया है। अमित मालवीय ने कहा कि ममता ने फिर से भाषा की मर्यादा खो दी। वीडियो में सुना जा सकता है कि कैसे उन्होंने एकतरफा संवाद का स्तर गिराया है। ममता विक्टिम कार्ड खेलने में आगे हैं। वो जो लोगों का अपमान करती हैं, उसे तुरंत भूल भी जाती हैं।
जानें कब चुनाव
बता दें कि बंगाल की 294 सीटों के लिए 8 चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण में 294 में से 30 सीटों पर 27 मार्च को वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल को, तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को, चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवे चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोटिंग होगी।