सार
पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण की 31 सीटों के लिए 6 अप्रैल को वोटिंग है। आज यहां चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भाजपा और तृणमूल कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। रविवार को केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान कोलकाता और उत्तरी 24 परगना जिले के कमारहाटी में रोड शो करने पहुंचे।
कोलकाता, पश्चिम बंगाल. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि अभिषेक बनर्जी कोयला घोटाले में गुनाहगार हैं। वे जेल जाएंगे। प्रधान ने दावा किया कि ममता बनर्जी नन्दीग्राम से हार गई हैं, इसलिए अनाप-शनाप बोल रही हैं। प्रधान रविवार को उत्तरी 24 परगना जिले के कमारहाटी और कोलकाता में रोड शो करने पहुंचे। इससे पहले उन्होंने कोलकाता के दक्षिणेश्वर काली मंदिर में दर्शन किए। पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण की 31 सीटों के लिए 6 अप्रैल को वोटिंग है। रविवार को यहां चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है।
प्रधान ने कहा-हिंदू शरणार्थियों को भारत में स्थायी रूप से नौकरी मिले, क्या ममता बनर्जी इसके खिलाफ हैं? वो वोट में अंधी हो चुकी हैं। उन्होंने 10 साल तो काम किया नहीं, इसलिए वो लोगों में डर पैदा करती हैं। बता दें कि ममता बनर्जी ने बयान दिया है कि 'अगर आप NRC, CAA नहीं चाहते हैं तो BJP को वोट न दें।
जानें कब चुनाव...
पश्चिम बंगाल में पहले चरण में 294 में से 30 सीटों पर 27 मार्च, दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल को वोटिंग हो चुकी है। तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को वोटिंग होगी। यहां चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवे चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोटिंग होगी।