सार
पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक पारा पश्चिम बंगाल में चढ़ा हुआ है। बुधवार को नंदीग्राम में नामांकन भरने पहुंचीं ममता बनर्जी घायल हो गईं। इसके चलते गुरुवार को पार्टी का जारी होने वाला घोषणा पत्र फिलहाल टाल दिया गया है।
कोलकाता, पश्चिम बंगाल. बुधवार को नंदीग्राम में नामांकन भरने के बाद ममता बनर्जी के घायल होने से पार्टी का गुरुवार को जारी होने वाला घोषणा पत्र फिलहाल टाल दिया गया है। बता दें कि नंदीग्राम में रैली के दौरान ममता बनर्जी ने ऐलान किया था कि महाशिवरात्रि पर टीएमसी अपना घोषणा पत्र जारी करेगी। लेकिन उनकी तबीयत खराब होने से इसे टाल दिया गया है।
जानें यह भी
माना जा रहा है कि तृणमूल के मेनिफेस्टो में गरीबों को लुभाने कई योजनाओं पर जोर दिया गया है। गरीबों को मुफ्त राशन देने का प्लान है। यह हर महीने घर तक पहुंचाया जाएगा। यानी लोगों को राशन की दुकानों पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ममता बनर्जी की हालत में सुधार है, लेकिन डॉक्टरों ने आराम की सलाह दी है।
जानें कब चुनाव
बता दें कि बंगाल की 294 सीटों के लिए 8 चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण में 294 में से 30 सीटों पर 27 मार्च को वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल को, तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को, चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवे चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोटिंग होगी।