ODI CWC 2023 IND vs NED: कैसा खेलेगी वानखेड़े की पिच? मौसम का हाल-मैच प्रिव्यू-प्लेइंग XIवनडे वर्ल्डकप 2023 (ODI World Cup 2023) में भारत और नीदरलैंड (India vs Netherlands) के बीच अंतिम लीग मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शेड्यूल है। यह मैच भारतीय समयामुसार दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा, जबकि टॉस 1.30 पर होगा।