सार

'मन की बात' के 100वें एपिसोड का प्रसारण यूएन में भी किया जाएगा। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भारतीय समयानुसार 30 अप्रैल को सुबह के 11 बजे होगा। उस वक्त न्यू यॉर्क में डेढ़ बज रहा होगा।

न्यूयॉर्क: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक कार्यक्रम 'मन की बात' के 100 एपिसोड रविवार को पूरे होने जा रहे हैं। मन की बात (Mann ki Baat) के इस एपिसोड का प्रसारण  संयुक्त राष्ट्र (United Nation) में भी किया जाएगा। इस खास मौके पर माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स (Bill Gates)ने भी पीएम मोदी को बधाई दी है। बता दें कि लाइव प्रसारण भारतीय समयानुसार 30 अप्रैल को सुबह के 11 बजे होगा। उस वक्त न्यू यॉर्क में डेढ़ बज रहा होगा।

इस संबंध में संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन ने ट्वीट किया, ऐतिहासिक क्षण के लिए तैयार हो जाइए। प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम की 100वां एपिसोड का संयुक्त राष्ट्र के ‘ट्रस्टीशिप काउंसिल चैंबर’ में 30 अप्रैल को सीधा प्रसारण किया जाएगा। 

स्थाई मिशन ने कहा, "मन की बात एक मासिक राष्ट्रीय परंपरा बन गई है। ये लाखों लोगों को भारत की विकास यात्रा में भाग लेने के लिए प्रेरित करती है।" न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास, कम्युनिटी ओर्गनाइजेश के साथ मिलकर भारतीय-अमेरिकी और प्रवासी समुदाय के लिए न्यू जर्सी में इस कार्यक्रम की मेजबानी करेंगे।

2014 में शुरू हुआ था मन की बात

बता दें कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम तीन अक्टूबर 2014 को शुरू हुआ था और यह हर महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित होता है। ये हर महीने के अंतिम रविवार को सुबह 11 बजे प्रसारित किया जाता है। भारतीय प्रधानमंत्री 262 रेडियो स्टेशनों और 375 से अधिक निजी और सामुदायिक रेडियो स्टेशनों के साथ दुनिया के सबसे बड़े रेडियो नेटवर्क 'ऑल इंडिया रेडियो' के माध्यम से लोगों से जुड़ते हैं।

52 भाषाओं में होता है मन का बात का प्रसारण

भारतीय लोक प्रसारक प्रसार भारती ‘मन की बात’ का अनुवाद और प्रसारण 52 भाषाओं में करता है, जिसमें 11 विदेशी भाषाएं शामिल हैं, ताकि देश के दूर-दराज क्षेत्रों से लेकर विदेशों में रह रहे भारतीयों तक इसकी पहुंच सुनिश्चित हो सके।

यह भी पढ़ें- PM Modi मन की बात 91-99 Episodes: आजादी के अमृत महोत्सव से लेकर चीते तक, प्रधानमंत्री ने इन मुद्दों पर की चर्चा