सार

नासिरियाह में मारे गए प्रदर्शनकारियों की संख्या बढ़कर शुक्रवार को 15 हो गई सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों की रैलियों पर गोलीबारी की जिसके बाद फिर हिंसात्मक घटनाएं हुईं
 

नासिरियाह: दक्षिणी इराक में स्थित नासिरियाह में मारे गए प्रदर्शनकारियों की संख्या बढ़कर शुक्रवार को 15 हो गई। सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों की रैलियों पर गोलीबारी की जिसके बाद फिर हिंसात्मक घटनाएं हुईं।

इराक में सरकार बदलने की मांगों को लेकर चल रहे विरोध के चलते इराकी प्रधानमंत्री आदिल अब्दुल महदी ने इस्तीफा देने का संकल्प लिया था जिसके कुछ घंटों बाद हुई इस हिंसात्मक कार्रवाई में दर्जनों लोग घायल हो गए।

एक अक्टूबर से चल रहे इस विरोध प्रदर्शन में अब तक लगभग 420 प्रदर्शनकारियों की मौत हो चुकी है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)