सार
एयर कनाडा ने दो महिला महिलाओं को फ्लाइट से सिर्फ इसलिए उतार दिया क्योंकि उन्होंने उस सीट पर बैठने से इंकार कर दिया था, जिस पर पहले ही किसी ने उल्टी कर दी थी।
Air Canada Issue. उल्टी से ढंकी सीटों पर बैठने से इंकार करने के बाद एयर कनाडा ने दो महिला पैसेंजर्स को फ्लाइट से ही उतार दिया। बाद में महिला पैसेंजर्स ने पूरी कहानी सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसके बाद इंटरनेट पर बवाव मचा और लोगों ने एयर कनाडा की खिंचाई शुरू कर दी। यह यात्री मांट्रियाल के रास्ते वियना के लिए फ्लाइट पर सवार हुई थीं। अब इस मामले ने काफी तूल पकड़ लिया है।
क्या है एयर कनाडा का पूरा मामला
जानकारी के लिए बता दें कि एयर कनाडा से यात्रा करने वाली महिला सुसान बेन्सन ने अब वायरल हो रहे फेसबुक पोस्ट में इस घटना को शेयर किया है। यह घटना बीते 26 अगस्त को लास वेगास से मॉन्ट्रियल की उड़ान में हुई थी। बेन्सन ने पोस्ट में लिखा कि वहां थोड़ी दुर्गंध थी लेकिन हमें पहले पता नहीं था कि समस्या क्या है। बाद में यह साफ हो गया कि फ्लाइट की पिछली उड़ान में किसी ने उस सीट पर उल्टी कर दी थी। एयर कनाडा ने बोर्डिंग से पहले सफाई का प्रयास भी नहीं किया। बेन्सन ने लिखा कि जब हम पहुंचे तो सीटबेल्ट और सीट गीली थी और सीटों के आसपास उल्टी के निशान थे। एयरलाइन ने परफ्यूम और कॉफी पीस की खुशबू से गंध को छिपाने की कोशिश की थी लेकिन इससे कोई फायदा नहीं हुआ।
एयर कनाडा ने क्या किया था
बेन्सन ने आगे लिखा कि एयरलाइन ने सीट की थैली में कॉफी के टुकड़े रखे और गंध को छुपाने के लिए परफ्यूम छिड़का था। लेकिन परेशान यात्रियों ने फ्लाइट अटेंडेंट को समझाने की कोशिश की क्योंकि सीट बेल्ट गीले थे। इस पर फ्लाइट अटेंडेंट ने बहुत खेद व्यक्त किया लेकिन समझाया कि उड़ान होने वाली है और हम कुछ नहीं कर सकते हैं। इस बीच एक पर्यवेक्षक के आने से पहले यात्री और चालक दल के बीच कई मिनट तक बहस भी हुई और दोहराया गया कि यात्री को उल्टी से ढंकी सीटों पर ही बैठना होगा।
महिला यात्रियों को कैसे उतारा गया
कुछ ही देर के बाद एक पायलट यात्रियों से बात करने के लिए आया और उन्हें बताया कि वे फ्लाइट से उतर सकती हैं। इसके बाद दोनों महिला पैसेंजर्स को फ्लाइट से उतार दिया गया। पायलट ने कहा कि यात्रियों ने फ्लाइट अटेंडेंट के साथ असभ्य व्यवहार किया है। हालांकि महिला यात्रियों का कहना है कि उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं किया था। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि मुझे कनाडाई होने पर शर्म आती है और एयर कनाडा पर शर्म आती है। एयर कनाडा शर्म करो! शर्म करो! वहीं एयरलाइन का कहना है कि हम इस मामले को लेकर उनके संपर्क में हैं।
यह भी पढ़ें
Shocking! इस शख्स के साथ बराक ओबामा ने बनाया था सेक्स संबंध, बताई अपनी कहानी, देखें वीडियो