इजरायल में एक धार्मिक त्योहार के दौरान मची भगदड़ में 44 लोगों की मौत हो गई। इसमें 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल तक ले जाने हेलिकाप्टर की मदद ली गई। हादसा बोनफायर फेस्टिवल के दौरान हुआ। कार्यक्रम माउंट मेरोन में हो रहा था। इसी बीच कुछ लोग सीढ़ियों से फिसल गए और देखते ही देखते भगदड़ मच गई। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इसे आपदा बताया है।

इजरायल. यहां के माउंट मेरोन में शुक्रवार रात बोनफायर फेस्टिवल के दौरान मची भगदड़ में 44 लोगों की मौत की खबर है। इसमें 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल तक ले जाने हेलिकाप्टर की मदद ली गई। बताया जाता है कि कुछ लोग सीढ़ियों से फिसल गए और देखते ही देखते भगदड़ मच गई। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इसे आपदा बताया है।

लाग बी ओमर त्योहार कहलाता है
इजरायल में इमरजेंसी सेवाओं के हेड मेगन डेविड एडम के मुताबिक घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए 5 हेलिकॉप्टर्स बुलाना पड़े। वहीं, दर्जनों एंबुलेंस और इमरजेंसी व्हीकल भी बुलाई गई थीं। यहूदी हर साल लाग बी'ओमर त्योहार मनाने मेरोन आते हैं। इसमें आग जलाकर लोग चारों ओर से प्रार्थना करते हैं मेरोन शहर में रब्बी शिमोन बार योचाई का मकबरा है। इजरायली मीडिया के मुताबिक गुरुवार रात करीब एक लाख लोग इस आयोजन में शामिल होने पहुंचे थे। कोरोना महामारी के बीच इजरायल में यह सबसे बड़ा धार्मिक कार्यक्रम था।

(फोटो क्रेडिट-AP)

#MountMeronhttps://t.co/rHjBJLoyd9pic.twitter.com/Hu9BnQrDF0

Scroll to load tweet…

pic.twitter.com/rspdmx2OZd

Scroll to load tweet…