सार
ह्यूस्टन क्रॉनिकल ने कहा कि शेरिफ एंड गोंजालेज के अधिकृत हैरिस काउंटी शेरिफ के कार्यालय डिप्टी संदीप धालीवाल पर ट्रैफिक सिग्नल पर पीछे से एक व्यक्ति ने आकर गोलियां मारी।
ह्यूस्टन(Houstan). अमेरिका के टेक्सास राज्य में लॉ एनफोर्समेंट ऑफिसर की ट्रैफिक सिग्नल पर गोलीमार कर हत्या कर दी गई। यह ऑफिसर सिख समुदाय से था। मीडिया में आई खबरों से शनिवार को यह जानकारी मिली।
ह्यूस्टन क्रॉनिकल ने कहा कि शेरिफ एंड गोंजालेज के अधिकृत हैरिस काउंटी शेरिफ के कार्यालय डिप्टी संदीप धालीवाल पर ट्रैफिक सिग्नल पर पीछे से एक व्यक्ति ने आकर गोलियां मारी। यह घटना साइप्रस सिटी के निकट हुई है। 42 वर्षीय संदीप धालीवाल इस एजेंसी के पहले सिख डिप्टी थे। गोंजालेज ने कहा, "वह हीरो थे।"
शेरिफ ने ट्वीट किया," उन्हें हेलीकॉप्टर एम्बुलेंस की मदद से मेमोरियल हर्मन हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। अधिकारियों ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है।"
यह था मामला
खबर के मुताबिक एक वीडियो में यह दिख रहा है कि धालीवाल और संदिग्ध (अपने वाहन में) बातचीत कर रहे हैं। उनके बीच किसी भी तरह की बहस नहीं दिख रही है। इसके बाद जैसे ही धालीवाल अपनी कार के पास पहुंचे, वैसे ही संदिग्ध दौड़कर आया और उसने गोली चला दी। संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है।
[यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है]