सार

ओमान में एक ऑयल टैंकर यमन जा जा रहा था लेकिन बीच रास्ते में ही यह अचानक पलट गया। हादसे में 16 क्रू मेंबर्स लापता हो गए हैं जिनमें 13 भारतीय हैं। टीम की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। 

वर्ल्ड न्यूज। ओमान में बड़ा हादसा हो गया है। यहां से एक ऑयल टैंकर समुद्र के रास्ते से यमन जा रहा था। इस दौरान अचानक समुद्र के बीच पहुंचने के बाद मौसम और पानी के बहाव में परिवर्तन के बाद अचानक ऑयल टैंकर समुद्र में ही पलट गया। टैंकर में कुल 16 क्रू मेंबर तैनात थे। इनमें 13 भारतीय भी शामिल हैं। रेस्क्यू टीम लापता लोगों की तलाश में जुटी हुई है।  

13 भारतीय और 13 श्रीलंका के थे क्रू मेंबर्स
ओमान में कॉमोरेस के झंडे वाले तेल के टैंकर प्रेस्टीज फालकन के दल में कुल 16 लोग सवार थे। इनमें 13 भारतीय थे जबकि तीन साथी श्रीलंका से थे। जहाज ओमानी बंदरगाह दुकम के पास से रास मदरका से 25 समुद्री मील दूर जाकर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर पलटने के साथ सभी क्रू मेंबर्स गहरे पानी में खो गए।

पढ़ें मुंबई में बनी भारत की पहली समुद्र के नीचे सड़क में उद्घाटन के दो महीने बाद ही पानी रिसने लगा

यमन के अदन बंदरगाह जा रहा था टैंकर
ओमान का ये ऑयल टैंकर समुद्र में उलटा हुआ था। जहाज पूरा अंदर चला गया था या बस पलटा हुआ समुद्र में तैर रहा था या टैंकर से ऑयल गिरने लगा था इस बारे में भी कोई जानकारी नहीं है। एलएसईजी के शिपिंग डेटा के मुताबिक 117 मीटर लंबे इस जहाज को वर्ष 2007 में बनाया गया था। छोटी समुद्री यात्रा के लिए ऐसे छोटे टैंकर तैयार किए जाते हैं। समुद्री रास्तों के जरिए भी ओमान और यमन के बीच आयात निर्यात किया जाता है।

16 क्रू मेंबर्स को तलाश रही रेस्क्यू टीम
ओमान में समुद्र में जहाज पलटने की जानकारी ओमान सरकार को लगी तो तुरंत क्रू मेंबर्स की तलाश में सर्च टीम लगा दी गई। काफी देर से समुद्र में 16 क्रू मेंबर्स की तलाश की जा रही है। भारत के भी 13 क्रू मेंबर्स जहाज में तैनात थे। अब तक किसी भी तलाश नहीं की जा सकी है। सर्च ऑपरेशन जारी है।