सार
अफगानिस्तान में एक यात्री विमान सोमवार को क्रैश हो गया। स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, यह विमान गाजी प्रांत में हुआ, यह क्षेत्र तालिबानी आतंकियों के कब्जे में है।
काबुल. अफगानिस्तान में एक यात्री विमान सोमवार को क्रैश हो गया। स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, यह विमान गाजी प्रांत में हुआ, यह क्षेत्र तालिबानी आतंकियों के कब्जे में है।
गाजी प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता आरिफ नूरी ने बताया, देह याक जिले में 1.10 बजे (स्थानीय समय- सुबह 8.40) विमान क्रैश हो गया। हालांकि, एयरलाइन कंपनी एरियाना कहा कहना है कि उसका कोई विमान दुर्घनाग्रस्त नहीं हुआ। सभी विमान सुरक्षित हैं और उड़ान भर रहे हैं।
83 लोग थे सवार
गजनी प्रांत के अफसरों के मुताबिक, विमान में 83 लोग सवार थे। विमान तकनीकी वजह से क्रैश हुआ। गिरते ही विमान ने आग पकड़ ली। अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति ने भी कुछ लोगों के मरने की आशंका जताई है।
गजनी पहाड़ी इलाका है। यह हिन्दु कुश पहाड़ियों के नीचे स्थित हैं। यहां काफी सर्दी भी पढ़ती है। तालिबान का अभी भी आधी से ज्यादा आबादी वाले हिस्सों में कब्जा है।