सार
बीते साल अगस्त महीने में तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया था। अमेरिकी सेनाओं को वापस जाने पर मजबूर करने के बाद बंदूक के बल पर तालिबान अपना शासन कर रहा है। हालांकि, तालिबान शासन के बाद आतंकी गतिविधियों और लोगों पर बर्बरता में बेतहाशा वृद्धि हुई है।
काबुल। अफगानिस्तान में तालिबानी लीडर रहीमुल्लाह हक्कानी को सुसाइड अटैक में मार दिया गया है। एक बिना पैर वाला व्यक्ति कृत्रिम पांव में एक्सप्लोसिव छिपाकर पहुंचा और उसने विस्फोट कर दिया। इस मानव बम हमले में हक्कानी मारा गया। तालिबान मामले की जांच कर रहा है। विस्फोट क्यों कराया गया, इसके पीछे किसका हाथ है, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है। एक खुफिया अधिकारी के अनुसार, गुरुवार को काबुल में एक हमले में तालिबान के एक प्रमुख मौलवी शेख रहीमुल्ला हक्कानी की मौत हो गई।
मौत की पुष्टि खुफिया विभाग ने की
अफगानिस्तान की राजधानी में जिस जिले में विस्फोट हुआ, वहां के खुफिया विभाग के प्रमुख अब्दुल रहमान ने मौत की पुष्टि की। तालिबान के सूत्रों ने न्यूज एजेंसी रायटर्स को बताया कि हमला अफगानिस्तान की राजधानी में एक धार्मिक मदरसा में हुआ था है। मदरसा में एक व्यक्ति पहुंचा। इस व्यक्ति के एक पांव नकली थे। वह व्यक्ति प्लास्टिक के कृत्रिम पैर में विस्फोटकों को छिपाकर मदरसा में लेकर गया। वहां हक्कानी के पास पहुंचने पर उसने नकली पांव में छिपाए विस्फोटकों को ब्लास्ट कर दिया। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि यह विस्फोट किसने कराया और इसके पीछे उसका मकसद क्या है।