ताइवान में 27 दिसंबर की शाम 7.0 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र यिलान के पास समुद्र में 73 किलोमीटर गहराई में था। झटके जापान, चीन और फिलीपींस तक महसूस हुए। ताइपे की गगनचुंबी इमारतें हिलीं, नुकसान का आकलन जारी है।
Earthquake in Taiwan: ताइवान में शनिवार 27 दिसंबर की शाम को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7 मापी गई। भूकंप का केंद्र यिलान काउंटी के सु'आओ टाउनशिप से 32 किमी दूर समुद्री इलाके में था। अमेरिकन जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, इस भूकंप के झटके न सिर्फ ताइवान बल्कि जापान, फिलीपींस और चीन तक महसूस किए गए।
भूकंप के जोरदार झटकों से ताइपे में हिलने लगीं इमारतें
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ताइवान के मौसम विभाग ने बताया कि शनिवार देर रात ताइवान के नॉर्थ-ईस्टर्न कोस्टल सिटी यिलान से करीब 20 मील दूर 7.0 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप के तेज झटकों के चलते राजधानी ताइपे की कई मल्टीस्टोरी बिल्डिंग्स हिलने लगीं। भूकंप की गहराई समुद्र सतह से 73 किलोमीटर नीचे थी। फिलहाल नुकसान का आकलन किया जा रहा है। ताइवान की बिजली कंपनी का कहना है कि भूकंप के झटकों के बाद कुछ देर के लिए यिलान शहर में 3000 से ज्यादा घरों की बिजली गुल हो गई। भूकंप से जुड़े कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिनमें तेज झटकों की वजह से घर में रखा सामान जोर-जोर से हिलते देखा गया।
ताइवान में कुछ घंटों तक भूकंप के लिए अलर्ट
ताइवान के मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों तक रिक्टर स्केल पर 5.5 से 6.0 तीव्रता के झटकों को लेकर अलर्ट जारी किया है। माना जा रहा है कि इस भूकंप से जान-माल को बेहद कम नुकसान होगा, क्योंकि इसका केंद्र समुद्र के भीतर काफी ज्यादा गहराई में था।
2 टेक्टोनिक प्लेट्स के बीच स्थित है ताइवान
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ताइवान दो टेक्टोनिक प्लेटों के बीच स्थित है, जिसके चलते यह भूकंपों के लिए बेहद सेंसिटिव इलाका माना जाता है। बता दें कि 2016 में ताइवान में आए भूकंप में 100 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी। इससे पहले 1999 में यहां आए 7.3 तीव्रता के भूकंप में 2000 से ज्यादा लोग काल के गाल में समा गए थे।


