सार

पिछले कुछ सालों से आतंक का सबसे भयानक चेहरा गायब चल रहा था। अब रविवार को सीरिया में अमेरिकी स्पेशल फोर्स के ऑपरेशन में बुरी तरह से घिरने के बाद बगदादी ने खुद को उड़ाकर अपनी जान दे दी। 

वाशिंगटन/नई दिल्ली। दुनिया का सबसे बड़ा इस्लामिक आतंकी अबू-बक्र-अल-बगदादी मर चुका है। इस्लामिक स्टेट के सरगना को पकड़ने की बहुत कोशिशें की गईं, मगर यह कभी हाथ नहीं आया। कई बार इसके मारे जाने की भी अफवाह उड़ी। पिछले कुछ सालों से आतंक का सबसे भयानक चेहरा गायब चल रहा था। अब रविवार को सीरिया में अमेरिकी स्पेशल फोर्स के ऑपरेशन में बुरी तरह से घिरने के बाद बगदादी ने खुद को उड़ाकर अपनी जान दे दी। अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने खुद बगदादी के मरने की घोषणा की है।

बगदादी के अपराधों का काला चिट्ठा बहुत घिनौना और लंबा चौड़ा है। आइए जानते हैं इस खूंखार आतंकी के बारे में।

#1. मौत से 15 साल पहले 2004 में बगदादी एक बार यूएस ट्रूप्स के हाथ आ गया था। इसके बाद वह 11 महीने तक इराक की जेल में भी रहा। अमेरिकन्स को लगा कि वह किसी काम का नहीं है इस वजह से रिहा हो गया।

#2. रिहाई के बाद बगदादी अपनी गतिविधियों में लग गया। वह काफी लंबे समय तक अल कायदा में रहा। अलकायदा की टूट के बाद इस्लामिक स्टेट बना। इसके बाद उसने 2014 में खुद को आईएएस का खलीफा घोषित कर दिया।

#3. एक समय बड़े भूभाग पर इस्लामिक स्टेट का कब्जा हो गया। इराक की एक तिहाई और सीरिया के आधे हिस्से पर बगदादी का नियंत्रण था। इसमें मोसुल जैसे ऐतिहासिक शहर भी शामिल थे जिसकी आबादी 14 लाख थी।

#4. अमेरिका ने बगदादी के ऊपर 177 करोड़ रुपए का इनाम रखा था। किसी आतंकी के सिर पर रखी गई ये अबतक की सबसे बड़ी राशि है।

#5. बगदादी पर कई महिलाओं से रेप का आरोप है। यह भी आरोप है कि उसने कई महिलाओं को सेक्स स्लेव के रूप में बंधक बनाकर रखा।

#6. बगदादी का संगठन अपने काम के लिए इंटरनेट का बहुत इस्तेमाल करता था, लेकिन बगदादी ने एक दशक पहले ही सेलफोन का इस्तेमाल बंद कर दिा था। वह कम्युनिकेशन के लिए हाथ से लिखे नोट्स का इस्तेमाल करता था।

#7. बगदादी की दो पत्नियां और छह बच्चे थे। तीन बच्चे भी स्पेशल फोर्स के अटैक के बाद आत्मघाती विस्फोट में बगदादी के साथ ही मरे।