बांग्लादेश की राजधानी ढाका के मोगबाजार इलाके में 24 दिसंबर की शाम फ्लाईओवर से फेंके गए विस्फोटक के धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई। धमाका भीड़भाड़ वाले फ्रीडम फाइटर्स मेमोरियल के पास हुआ। हमलावर मौके से फरार हो गए और पुलिस ने क्षेत्र घेर लिया।
नई दिल्ली/ढाका। बुधवार 24 दिसंबर की शाम बांग्लादेश की राजधानी ढाका के मोगबाजार इलाके में हमलावरों ने एक फ्लाईओवर से कुछ विस्फोटक फेंका, जिससे हुए तेज धमाके की वजह से एक शख्स की जान चली गई। यह धमाका मोगबाजार फ्रीडम फाइटर्स मेमोरियल के सामने फ्लाईओवर के नीचे हुआ, जहां काफी भीड़भाड़ रहती है। ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस के रमना डिवीजन के डिप्टी कमिश्नर मसूद आलम के मुताबिक, शुरुआती जांच से पता चलता है कि बम फ्लाईओवर से नीचे फेंका गया था। अभी तक किसी भी ग्रुप ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है। फिलहाल जांच चल रही है।
प्राइवेट फैक्टरी में काम करता था मृतक
चश्मदीदों ने बताया कि विस्फोटक डिवाइस फ्लाईओवर के ऊपर से फेंका गया, जो जमीन पर गिरते ही फट गया। इससे एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया। कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई। मृतक के रिश्तेदारों ने उसकी पहचान सैफुल सियाम उर्फ 'सैम' के रूप में की है। परिवार वालों ने बताया कि सैफुल एक प्राइवेट फैक्ट्री में काम करता था और धमाके के वक्त उसी इलाके में था। घटना के तुरंत बाद इलाके में दहशत फैल गई और पुलिस ने इलाके को घेर लिया। हमलावर डिवाइस फेंकने के तुरंत बाद भाग गए।
चाय पीने दुकान पर रुका था सैफुल, खुल गई खोपड़ी
मौका-ए-वारदात पर सड़क किनारे चाय बेचने वाले फारुक ने बताया कि सैफुल उसकी दुकान पर चाय पीने आया था। जब वो कप धोने जा रहा था कि तभी जोरदार विस्फोट हुआ। मैंने भागकर देखा तो सैफुल जमीन पर गिरा तड़प रहा था और उसके सिर से खून बह रहा था। रिपोर्टस के मुताबिक, फ्लाईओवर से जो बम फेंका गया, वो सीधा सैफुल के सिर पर गिरा, जिससे उसके खोपड़ी के चीथड़े उड़ गए।
जिस जगह हुआ विस्फोट, उसके आसपास 2 चर्च
फिलहाल पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा कि जिस जगह ये घटना हुई उसके आसपास 2 चर्च मौजूद हैं। साथ ही धमाका क्रिसमस से ठीक पहले किया गया है। ऐसे में पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है। जमात-ए-इस्लामी के अमीर शफीकुर रहमान ने इस घटना की आलोचना करते हुए कहा कि कुछ बुरी ताकतें देश को अस्थिर करना चाहती हैं। यह विस्फोट पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान के 15 साल बाद लंदन से लौटने के ठीक एक दिन पहले हुआ है।


