उस्मान हादी की मौत के बाद उसकी बहन ने भारत विरोधी बयान देते हुए कई भड़काऊ बातें कहीं। हादी की बहन ने भारत के खिलाफ जंग छेड़ने का आह्वान करते हुए बांग्लादेश के घर-घर में जिहादी ट्रेनिंग देने की बात कही। 

Osman Hadi Sister Bangladesh: बांग्लादेश में इंकलाब मंच के प्रवक्ता और शेख हसीना विरोधी आंदोलन के छात्र नेता रहे उस्मान हादी की मौत के बाद अब उसकी बहन ने भारत के खिलाफ जहर उगला है। उस्मान हादी की हत्या के विरोध में आयोजित एक रैली के दौरान उसने अपने भाई को क्रांतिकारी बताते हुए कहा, शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग और भारत नहीं चाहते कि बांग्लादेश में शांतिपूर्वक चुनाव हों।

उस्मान हादी की बहन का भारत के खिलाफ जंग छेड़ने का आह्वान

रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस्मान हादी की बहन का भारत विरोधी रवैया यहीं खत्म नहीं हुआ। ऑनलाइन वायरल हो रहे वीडियो में हादी की बहन ने भारत के खिलाफ जंग छेड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि बांग्लादेश के हर घर में जिहादी ट्रेनिंग देने की जरूरत है। हमें भारत से लड़ने के लिए बिना किसी परवाह के ये नहीं देखना है कि कौन बच्चा है, महिला है या बुजुर्ग। इसके लिए हर घर में लड़ाके तैयार करने होंगे।

उस्मान हादी की जगह चुनाव लड़ सकती है बहन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस्मान हादी की मौत के बाद अब बिजोयनगर में ढाका-8 संसदीय क्षेत्र से उसकी बहन चुनाव लड़ सकती है। बता दें कि शरीफ उस्मान हादी को 12 दिसंबर के दिन चुनाव प्रचार के दौरान अज्ञात हमलावर ने सिर पर गोली मारी थी। हादी को इलाज के लिए सिंगापुर ले जाया गया, जहां 18 दिसंबर की रात उसकी मौत हो गई। हादी की मौत की खबर के बाद बांग्लादेश में हिंदू विरोधी हिंसा शुरू हो गई। इस दौरान मैमनसिंह के रहनेवाले 27 वर्षीय दीपू चन्द्र दास पर इस्लामी कट्टरपंथियों की भीड़ ने ईशनिंदा का आरोप लगाते हुए पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी। बाद में दीपू के शव को नंगा करके एक पेड़ से बांधकर जला दिया गया।

उस्मान हादी की हत्या के बाद एक और नेता को गोली मारी

उस्मान हादी की हत्या के बाद सोमवार 22 दिसंबर को बांग्लादेश में अज्ञात हमलावर ने एक और छात्र नेता मुत्तलिब सिकदर को गोली मार दी। गोली उनके कान के एक तरफ से घुसी और चमड़ी को चीरती हुई दूसरी तरफ से निकल गई। सिकदर को तत्काल खुलना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है। इससे दो दिन पहले भीड़ ने बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के नेता बिलाल हुसैन के लक्ष्मीपुर वाले घर में हमला बोला, जिसमें उनकी 7 साल की बच्ची आयशा अख्तर को जिंदा जला दिया गया। इस हादसे में उनकी दो और बेटियां 16 साल की सलमा अख्तर और 14 साल की सामिया अख्तर बुरी तरह झुलस गई हैं।