बांग्लादेश में अज्ञात हमलावरों ने NCP नेता मुत्तलिब सिकदर को खुलना में सिर में गोली मारी। वे शेख हसीना विरोधी छात्र आंदोलन का प्रमुख चेहरा रहे हैं। बता दें कि ये घटना इंकलाब मंच के प्रवक्ता उस्मान हादी की हत्या के कुछ दिन बाद और उसी पैटर्न पर हुई। 

Who is Motaleb Sikder: बांग्लादेश में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। हाल ही में इंकलाब मंच के प्रवक्ता शरीफ उस्मान हादी की हत्या के बाद अब सोमवार 22 दिसंबर को बांग्लादेश में अज्ञात बंदूकधारियों ने एक और युवा नेता मुत्तलिब सिकदर पर गोली चला दी। बांग्लादेश के न्यूज पोर्टल द डेली स्टार के मुताबिक, खुलना में सिकदर के सिर में गोली मारी गई, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालात में खुलना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि सिकदर फिलहाल खतरे से बाहर हैं। गोली उनके कान के एक तरफ से घुसी और चमड़ी को चीरती हुई दूसरी तरफ से निकल गई।

कौन हैं मुत्तलिब सिकदर?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिकदर के सिर के बाएं हिस्से में गोली लगी। जब उन्हें हॉस्पिटल लाया गया तो बहुत ज्यादा खून बह रहा था, जिसके चलते डॉक्टरों ने इमरजेंसी इलाज शुरू किया। बता दें कि बांग्लादेश की नेशनल सिटिजन पार्टी (NCP) के नेता हैं और पार्टी के खुलना डिवीजन के प्रमुख हैं। वो पार्टी के वर्कर्स फ्रंट के सेंट्रल को-ऑर्डिनेटर के रूप में भी काम करते हैं।

शेख हसीना के खिलाफ आंदोलन का प्रमुख चेहरा

बता दें कि मुत्तलिब सिकदर जुलाई, 2024 में शेख हसीना सरकार के खिलाफ चलाए गए छात्र आंदोलन का प्रमुख चेहरा माना जाता है। बांग्लादेश की नेशनल सिटिजन पार्टी (NCP) को शेख हसीना की अवामी लीग का कट्टर विरोधी माना जाता है। पार्टी के कई नेता सरेआम शेख हसीना के खिलाफ जहर उगलते रहे हैं। एनसीपी के नेता नाहिद इस्लाम खुद बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस के करीबी माने जाते हैं।

बांग्लादेश में हिंसक छात्र आंदोलन का हिस्सा रहा सिकदर

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 42 साल के सिकदर बांग्लादेश में 2004 के हिंसक छात्र आंदोलन का एक अहम हिस्सा थे। सिकदर सोनाडांगा के शेखपारा पल्ली के रहने वाले हैं। सोनाडांगा मॉडल पुलिस स्टेशन के ऑफिसर-इन-चार्ज मोहम्मद रफीकुल इस्लाम के हवाले से बताया गया है कि बदमाशों ने सुबह करीब 11:45 बजे शहर में गाजी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के पास सिकदर के सिर को निशाना बनाकर गोली मारी।