सार

कोरोना महामारी में जिस तरह से पीएम मोदी ने दूसरे देशों को वैक्सीन देने का काम किया है उसकी तारीफ हो रही है। ग्रेटर टोरंटो में रोड किनारे कई विज्ञापन लगाए गए हैं, जिनमें कनाडा को कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद किया गया है। 

ग्रेटर टोरंटो. कोरोना महामारी में जिस तरह से पीएम मोदी ने दूसरे देशों को वैक्सीन देने का काम किया है उसकी तारीफ हो रही है। ANI रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रेटर टोरंटो में रोड किनारे कई विज्ञापन लगाए गए हैं, जिनमें कनाडा को कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद किया गया है। 

न्यूज एजेंसी ANI द्वारा जारी की गई फोटो

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि कनाडा और लेसोथो को भारत निर्मित कोरोना वैक्सीन की खेप भेजी गई थी। 

पांच लाख खुराक पहुंची थी
कनाडा के मंत्री अनीता आनंद ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि पांच लाख खुराक इंडिया से कनाडा पहुंच चुकी है। हम भविष्य के सहयोग के लिए तत्पर हैं।

कनाडा उत्तरी अमेरिका का एक देश है जिसमें दस प्रान्त और तीन केन्द्र शासित प्रदेश हैं। राजधानी ओटावा में है। कनाडा कुल क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व का दूसरा और भूमि क्षेत्रफल की दृष्टि से दूसरा सबसे बड़ा देश है।

ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो ने भी कोरोना की वैक्सीन मिलने पर धन्यवाद किया था। उन्होंने भगवान हनुमान की संजीवनी बूटी लेकर जाते हुए फोटो शेयर करते हुए धन्यवाद किया था।