ब्राज़ील की राजधानी ब्रासीलिया में सुप्रीम कोर्ट के बाहर एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दो धमाके दिखाई दे रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वर्ल्ड डेस्क। ब्राजील में बुधवार को सुसाइड अटैक (Brazil Suicide Bombing) हुआ। विस्फोटकों को शरीर पर बांधकर हमलावर आया और सुप्रीम कोर्ट में घुसने की कोशिश की। इसी दौरान धमाका हो गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना राजधानी ब्रासीलिया में घटी।
बम विस्फोट के बाद सुप्रीम कोर्ट के इमारत से जजों, वकीलों और अन्य कर्मचारियों को तुरंत बाहर निकाला गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। वीडियो में कोर्ट के बाहर दो धमाके दिखाए गए हैं। पहले और दूसरे धमाके के बीच 20 सेकंड का अंतर है।
Scroll to load tweet…
बम धमाका ब्रासीलिया के प्राका डॉस ट्रेस पोडेरेस में हुई। इस इलाके में ब्राजील की मुख्य सरकारी इमारतें स्थित हैं। ब्राजील की संघीय पुलिस ने कहा कि वह जांच कर रही है। आत्मघाती हमला किसने किया और उसका मकसद क्या था इसके बारे में जानकारी नहीं दी गई है।
Scroll to load tweet…
