यूरोपियन यूनियन (EU) ने 12 साल से 15 साल तक के किशोरों को भी वैक्सीन लगाने की अनुमति दी है। ईयू की यूरोपियन मेडिकल एजेंसी (Europion Medical Agency) ने 12-15 साल के किशोरों को वैक्सीन की मंजूरी दी है।
लंदन। ब्रिटेन ने जाॅनसन एंड जाॅनसन की सिंगल शाॅट वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। इस वैक्सीन के अप्रूवल से अब यहां अप्रूव्ड वैक्सीन्स की संख्या चार हो चुकी है। ब्रिटेन की मेडिसिन एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेट्री अथाॅरिटी (MHRA) ने यह अप्रूवल दी है। यूरोप ने 12 से 15 साल तक के किशोरों को भी वैक्सीन लगाने की अनुमति दी है। ब्रिटेन के पीएम बोरिस जाॅनसन ने वैक्सीन अप्रूवल को वैक्सीनेशन प्रोग्राम की कामयाबी के लिए बड़ा कदम बताया है। उन्होंने कहा कि सिंगल डोज वैक्सीन से लोगों को आसानी होगी।
ब्रिटेन में इन वैक्सीन्स को मंजूरी
ब्रिटेन में जाॅनसन एंड जाॅनसन की सिंगल शाॅट वैक्सीन की मंजूरी अभी मिली है। इस वैक्सीन की एक डोज ही लगनी है। इस वैक्सीन का दो करोड़ आर्डर दिया गया है।
इसके पहले एमएचआरए (MHRA) ने फाइजर, एस्ट्राजेनिका और माडर्ना की वैक्सीन अप्रूव किया था। वैक्सीनेशन बढ़ने से ब्रिटेन धीरे-धीरे प्रतिबंधों को हटा रहा है और अनलाॅक करने लगा है। सिंगल शाॅट वैक्सीन के अप्रूवल के बाद तेजी से देश में सबकुछ सामान्य होने की आशा है।
यूरोपियन यूनियन ने दी 12-15 साल के किशोरों को वैक्सीन की इजाजत
यूरोपियन यूनियन (EU) ने 12 साल से 15 साल तक के किशोरों को भी वैक्सीन लगाने की अनुमति दी है। ईयू की यूरोपियन मेडिकल एजेंसी (Europion Medical Agency) ने 12-15 साल के किशोरों को वैक्सीन की मंजूरी दी है। एजेंसी ने इस उम्रवर्ग के लिए फाइजर या बायोएनटेक की वैक्सीन लगाने की अनुमति दी है।
Asianet News काविनम्रअनुरोधःआईएसाथमिलकरकोरोनाकोहराएं, जिंदगीकोजिताएं...।जबभीघरसेबाहरनिकलेंमाॅस्कजरूरपहनें, हाथोंकोसैनिटाइजकरतेरहें, सोशलडिस्टेंसिंगकापालनकरें।वैक्सीनलगवाएं।हमसबमिलकरकोरोनाकेखिलाफजंगजीतेंगेऔरकोविडचेनकोतोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona
