सार
ओटावा: एक तरफ खालिस्तानी आतंकियों को प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का समर्थन मिल रहा है, वहीं दूसरी ओर कनाडा के विपक्षी नेता मैक्सिम बर्नियर ने हाल ही में मारे गए हरदीप सिंह निज्जर को विदेशी आतंकी करार दिया है। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि निज्जर की हत्या में भारत की संलिप्तता का कोई सबूत कनाडा ने भारत को नहीं दिया है। इस तरह उन्होंने निज्जर की हत्या के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराने वाले ट्रूडो पर निशाना साधा है।
इस बारे में 'एक्स' पर प्रतिक्रिया देते हुए मैक्सिम बर्नियर ने कहा, 'पूरी समस्या की जड़ हरदीप सिंह निज्जर एक विदेशी आतंकी था। वह 1997 से ही फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल करके नागरिकता पाने की कोशिश कर रहा था। इस तरह फर्जी दस्तावेज जमा करके नागरिकता हासिल करने वाले निज्जर जैसे हजारों लोगों को देश से निकाला जाना चाहिए था। अब उसकी मौत के बाद ही सही, इस कमी को दूर किया जाना चाहिए।' उन्होंने आगे कहा, ‘सरकार की दूसरी समस्याओं से ध्यान भटकाने के लिए प्रधानमंत्री ट्रूडो इस मुद्दे का इस्तेमाल कर रहे हैं। अगर यह सच है तो उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। लेकिन हमने भारत को आरोप साबित करने वाला कोई सबूत नहीं दिया है।’
कनाडा के विपक्ष ने क्या कहा?: हरदीप सिंह निज्जर एक विदेशी आतंकी था। वह 1997 से ही फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल करके नागरिकता पाने की कोशिश कर रहा था। आखिरकार 2007 में उसने फर्जी दस्तावेज जमा करके कनाडा की नागरिकता हासिल कर ली। उसके जैसे हजारों लोगों को देश निकाला देना चाहिए था। अब उसकी मौत के बाद ही सही, इस कमी को दूर किया जाना चाहिए।