सार
कोलंबिया में कार में बम विस्फोट होने से अफरातफरी मच गई। विस्फोट में तीन लोगों की मौत भी हो गई है। मरने वालों में एक पुलिसकर्मी भी शामिल है। सूचना पर पुलिस और डॉग स्कावयड भी पहुंचा और मामले की जांच शुरू की।
वर्ल्ड न्यूज। कोलंबिया में वामपंथी समूहों का विद्रोह आम लोगों की जान का दुश्मन बना हुआ है। यहां विद्रोहियों ने कार में बम विस्फोट कर अफरातफरी मचा दी। विस्फोट में तीन लोगों की मौत भी हो गई है जबकि आठ लोग घायल हो गए हैं। मरने वालों में एक पुलिसकर्मी भी शामिल है। सूचना पर पुलिस और डॉग स्कावयड भी पहुंचा और मामले की जांच शुरू की। कार किसकी थी इस बारे में भी पता लगाया जा रहा है। रक्षा मंत्रालय की ओर से सोशल नेटवर्क पर निजी वाहन में बम विस्फोट के बारे में जानकारी दी है।
पुलिसकर्मी समेत तीन की मौत, 8 घायल
कोलंबिया के दक्षिणी-पश्चिमी नारिनो विभाग में शुक्रवार को अचानक एक निजी कार में तेज धमाका हुआ। यह धमाका इतना तेज था कि कार में धमाके से निकली लपटें दूर तक गईं। घटना में तीन लोग मारे जिसमें एक पुलिसकर्मी समेत दुकानदार और एक अन्य व्यक्ति था। तीनों की ब्लास्ट में मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस घटना में कार के आसपास इलाके से गुजर रहे करीब 8 लोगों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं इनमें पुलिस के दो अधिकारी भी शामिल हैं। ब्लास्ट के कारण आसपास खड़े कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए।
पढ़ें नागपुर महाराष्ट्र की बारूद फैक्ट्री में विस्फोट से 4 महिलाओं सहित 5 लोगों की मौत
ब्लास्ट से मची अफरातफरी, मौके पर पहुंची पुलिस-एंबुलेंस
निजी कार में बम विस्फोट की घटना से इलाके में अफरातफरी मच गई। विस्फोट की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और एंबुलेंस को बुलाया। घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। घायलों की हालत फिलहाल ठीक है।
एस्टाडो मेयर सेंट्रल की हरकत
पुलिस अधिकारियों का मानना है कि घटना उस इलाके में हुई है जहां एस्टाडो मेयर सेंट्रल नाम का एक वामपंथी संगठन एक्टिव हो जो सरकार से असंतुष्ट है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। कार किसकी थी और वहां पर कब लाई गई, कार में विस्फोटक कैसे पहुंचा आदि के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।