सार
चीन के सरकारी अखबार पीपुल्स डेली में प्रकाशित एक आलेख में कहा गया कि एपल के स्टोर पर उपलब्ध ट्रांसपोर्ट संबंधित एक एप की मदद से प्रोटेस्टर्स हांगकांग में पुलिस की पहचान कर रहे हैं।
बीजिंग(Beijing). चीन के सरकारी मीडिया ने एपल पर हांगकांग में प्रोटेस्टर्स की मदद करने का आरोप लगाया है। हांगकांग कई दिनों से चीन के खिलाफ प्रोटेस्ट कर रहा है।
चीन के सरकारी अखबार पीपुल्स डेली में प्रकाशित एक आलेख में कहा गया कि एपल के स्टोर पर उपलब्ध ट्रांसपोर्ट संबंधित एक एप की मदद से प्रोटेस्टर्स हांगकांग में पुलिस की पहचान कर रहे हैं।
आलेख में कहा गया, ‘‘एप को एपल की मंजूरी मिलने से निश्चित तौर पर प्रोटेस्टर्स को मदद मिल रही है। इसका क्या यह मतलब है कि एपल का इरादा प्रोटेस्टर्स को मजबूत बनाने का है?
ट्रांसपोर्ट से संबंधित यह एप महज एक नमूना भर है।’’
इसमें कहा गया, ‘‘हांगकांग में जारी प्रदर्शन में कोई भी एपल को घसीटना नहीं चाहता है। लेकिन लोगों के पास यह राय बनाने के आधार उपलब्ध हैं कि एपल कारोबार के साथ राजनीति कर रही है और अवैध गतिविधियों में भी इंवॉल्व है। एपल को इस तरह की गतिविधियों के परिणाम के बारे में सोचना चाहिये।’’
[यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है]