सार

कोरोना वायरस चीन में कहर बनकर टूट रहा है। चीन में रोजाना कोविड केस इतने ज्यादा बढ़ चुके हैं कि वहां कि सरकार अब इसे छुपाने की कोशिश में लग गई है। रविवार को चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन ने साफ कह दिया है कि वो अब कोरोना के मामलों की जानकारी सार्वजनिक नहीं करेगा। इसी बीच, पिछले 20 दिनों में चीन में करीब 25 करोड़ लोग कोरोना की चपेट में आए हैं।

Covid in China: कोरोना वायरस चीन में कहर बनकर टूट रहा है। चीन में रोजाना कोविड केस इतने ज्यादा बढ़ चुके हैं कि वहां कि सरकार अब इसे छुपाने की कोशिश में लग गई है। रविवार को चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन ने साफ कह दिया है कि वो अब कोरोना के मामलों की जानकारी सार्वजनिक नहीं करेगा। बता दें कि हेल्थ कमीशन पिछले 3 साल से हर दिन कोरोना मामलों की डेली रिपोर्ट जारी करता था। बता दें कि चीन में हालात इतने खराब हो चुके हैं कि हर तरफ लाशों का अंबार लगा हुआ है। यहां तक कि लाशों को गोदामों में रखना पड़ रहा है।

20 दिन में आए करीब 25 करोड़ केस : 
दिसंबर के महीने में 1 से 20 तारीख के बीच चीन में 248 मिलियन (24 करोड़ 80 लाख) केस सामने आ चुके हैं। चीन की ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट जेनिफर जेंग ने ट्विटर पर एक रिपोर्ट शेयर की है जिसके मुताबिक, चीन के 7 प्रांतों में इन्फेक्शन रेट 20 से 50% तक है। ये प्रांत तियानजिन, हुबेई, हेनान, हुनान, अनहुई, गांसू और हेबेई हैं। वहीं सिचुआन, हेनान और हुबेई प्रांतों में 2 करोड़ से ज्यादा लोग इन्फेक्शन की चपेट में आ चुके हैं।

चीन के इन प्रांतों में 1-2 करोड़ लोग इन्फेक्टेड : 
रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के हुनान, हेबेई, गुआंगडोंग, बीजिंग, अनहुई, शैनडोंग जैसे प्रांतों में 1 से 2 करोड़ लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। वहीं, चेंगडू, वुहान, जेंगझोऊ और चोंगकिंग में भी 50 लाख से ज्यादा लोग कोरोना इन्फेक्टेड हो चुके हैं। 

ऑक्सीजन के बिना सड़कों पर दम तोड़ रहे लोग, चीन के हर एक शहर से आ रही डरावनी तस्वीरें

गोदामों में रखनी पड़ रहीं डेडबॉडी :
चीन की ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट जेनिफर जेंग ने हाल ही में चीन का एक वीडियो शेयर किया है। इसमें कोरोना से मरने वाले लोगों की डेडबॉडी देखी जा सकती हैं। जेंग के मुताबिक, बीजिंग में हालात इतने ज्यादा बिगड़ चुके हैं कि लोगों की लाशें गोदामों में स्टोर की जा रही हैं। युक्वैनिंग सब डिस्ट्रिक्ट के एक गोदाम में करीब 15 हजार लाशें रखी गई हैं।

चीन के श्मशानों में 20 दिन लंबी वेटिंग : 
चीन में मरने वालों की संख्या इतनी तेजी से बढ़ रही है कि वहां अंतिम संस्कार के लिए श्मशानों में 20 दिन लंबी वेटिंग हैं। कई श्मशानों में शवों को 24 घंटे जलाया जा रहा है, लेकिन एक बार शव पूरी तरह से जल भी नहीं पाते कि नई डेडबॉडीज आ जाती हैं। इतना ही नहीं, लोगों को अपने परिजनों की अस्थियों के लिए भी इंतजार करना पड़ रहा है। उन्हें टोकन दिए जा रहे हैं। 

अमेरिका में कोरोना का नया वैरिएंट : 
चीन में जहां ओमिक्रॉन का BF.7 वैरिएंट मौतों के लिए जिम्मेदार है तो वहीं, अमेरिका में इसका एक नया वैरिएंट XBB तेजी से फैल रहा है। ये भी एक तरह से ओमिक्रॉन का म्यूटेशन है। अमेरिकी हेल्थ एजेंसी सेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के मुताबिक, इस हफ्ते देशभर में आए 18.3% केस XBB वैरिएंट के हैं। सिंगापुर में भी इसी वैरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

ये भी देखें : 

पूरी दुनिया में कोरोना फैलाने के लिए चीन कर रहा ये काम, हर एक देश को ड्रैगन की चालाकी से अलर्ट रहने की जरूरत

चीन के श्मशानों में 20 दिन की वेटिंग, हालात इतने खराब कि अब कोरोना संक्रमित डॉक्टर कर रहे इलाज