सार
पूरी दुनिया अभी तक कोरोना महामारी से पूरी तरह उबर नहीं पाई है। इस बीच एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि चाइनीज वैज्ञानिकों ने नया कोविड स्ट्रेन भी तैयार कर लिया है, जो बेहद घातक है।
New Covid Strain. हाल ही में डेली मेल ने एक रिपोर्ट पब्लिश की है जिसमें दावा किया गया है कि चीन के वैज्ञानिकों ने नया कोरोना वायरस स्ट्रेन तैयार किया है। यह म्यूटेंट बेहद घातक है जो चूहों को सौ प्रतिशत मारने में सक्षम है। इस स्ट्रेन को GX_P2V नाम दिया गया है जो कि सीधे ब्रेन पर अटैक करता है। रिपोर्ट में बताया गया है कि चाइनीज मिलिट्री से जुड़े बीजिंग के वैज्ञानिकों ने कोविड की तरह ही इस वायरस के क्लोन का पता लगाया है, जो पैंगोलिंस से चूहों में इंफेक्टेड पाया गया है।
डेली मेल की रिपोर्ट में किया गया दावा
डेली मेल की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चाइनीज मिलिट्री से जुड़े वैज्ञानिकों ने कोविड की तरह की वायरस क्रिएट किया है। इसका परीक्षण किया गया और पाया गया कि संक्रमित जानवर 8 दिनों के भीतर दम तोड़ देता है। शोधकर्ता भी इस बात से आश्चर्यचकित हैं कि यह वायरस इतना तेजी से काम करता है। यह भी कहा गया है जो प्रोटीन मनुष्यों में पाया जाता है, वहीं चूहों में भी होता है। इसी से वैज्ञानिकों को आइडिया मिला कि यह वायरस मनुष्यों पर भी उतनी ही तेजी से काम करेगा।
चीनी वैज्ञानिकों ने पेपर पब्लिश नहीं किया
डेली मेल की रिपोर्ट में कहा गया है कि चाइनीज वैज्ञानिकों ने अन पब्लिश्ड पेपर में यह दावा किया है कि इस स्ट्रेन का मनुष्यों पर तेजी से असर होगा। टीम ने यह भी पाया कि संक्रमित चूहों के दिमाग और आंखों पर सबसे ज्यादा वायरल लोड पाया गया है। कहा गया है कि यह कोविड की तरह शरीर पर असर नहीं करता बल्कि सीधे दिमाग पर अटैक करता है। इस रिपोर्ट पर लंदन स्थित इंफेक्शन डिजीज एक्सपर्ट फ्रैंकोइस बुलॉक्स ने कहा कि यह बहुत ही भयावह स्टडी है। वैज्ञानिक तौर पर यह प्वाइंटलेस है। यह देखना बाकी है यह किस तरह से काम नहीं करता है। कई विदेशी वैज्ञानिकों ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है।
यह भी पढ़ें
ईरानी एयर स्ट्राइक से तिलमिलाया पाकिस्तान, वापस बुलाया राजदूत, ईरान के राजदूत से बोला- नहीं आना