सार

डब्ल्यूएचओ ने चीन की सिनोवैक बायोटेक को इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए अपनी अप्रूवल लिस्ट में शामिल किया है। विशेषज्ञों के अनुसार सिनोवैक को 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को लगाया जाएगा।

नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीन की लिस्ट में एक और नाम शामिल हो गया है। डब्ल्यूएचओ ने चीन की वैक्सीन सिनोवैक बायोटेक को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। चीन की यह दूसरी वैक्सीन है जो डब्ल्यूएचओ से अप्रूव हुई है। 

18 साल से अधिक उम्र के लोगों को लग सकेगा

डब्ल्यूएचओ ने चीन की सिनोवैक बायोटेक को इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए अपनी अप्रूवल लिस्ट में शामिल किया है। विशेषज्ञों के अनुसार सिनोवैक को 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को लगाया जाएगा। इसका दूसरा शाॅट 2-4 हफ्तों में दिया जाएगा। 

सिनोफार्म की कोविड वैक्सीन को मिला पहले अप्रूवल

चीन के ही सिनोफार्म कोरोना वैक्सीन को पहले ही कोविड मरीजों के लिए इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिल चुकी है। यह डब्ल्यूएचओ की अप्रूवल लिस्ट में शामिल कर लिया गया था। 

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आईए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona