सार

चीन में एक महिला ने ब्रेस्ट इम्प्लांट सर्जरी कराई। उसका वीडियो वायरल हो गया है। महिला ने हॉस्पिटल के खिलाफ केस किया है।

वर्ल्ड डेस्क। चीन में गाओ नाम की एक महिला ने अपनी सुंदरता बढ़ाने की हसरत लिए ब्रेस्ट इम्प्लांट सर्जरी (Breast Implant Surgery) कराई। इस दौरान अस्पताल में किसी ने उसका वीडियो बना लिया। आरोपी ने बाद में उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद महिला हैरान रह गई।

महिला की सर्जरी का वीडियो चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म डॉयिन पर तेजी से शेयर किया जा रहा है। उसने पांच महीने पहले जनवरी में मध्य चीन के एक अस्पताल में सर्जरी कराई थी। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार वीडियो फुटेज में गाओ को सर्जरी के बाद, पट्टियों में बंधी और एनेस्थीसिया के असर से बेहोशी में दिखाया गया है। उसे दूसरी महिलाओं के साथ भी दिखाया गया है।

गाओ ने हॉस्पिटल पर लगाया निजता के उल्लंघन का आरोप

गाओ ने हॉस्पिटल पर अपनी निजता के उल्लंघन का आरोप लगाया है। उसने अस्पताल से कार्रवाई की मांग की। कहा कि जिस आदमी ने वीडियो बनाया उसका नाम बताएं, लेकिन हॉस्पिटल ने उसे हैरान करने वाला जवाब दिया। साफ कह दिया कि नहीं पता वीडियो किसने बनाया। इस मामले में कोई मदद नहीं कर सकते।

हॉस्पिटल ने कहा- आरोपी की पहचान नहीं कर सकते

गाओ ने अस्पताल से वीडियो बनाने वाले की पहचान करने और वीडियो हटाने के लिए बार-बार कहा, लेकिन उसकी गुहार नहीं सुनी गई। हॉस्पिटल की ओर से कहा गया कि तीन महीने बाद निगरानी के लिए बनाए गए फुटेज हटा दिए जाते हैं। इसलिए आरोपी की पहचान करना संभव नहीं है।

यह भी पढ़ें- बिना दर्द दिए इंसान को मारने के लिए बना है यह सुसाइड पॉड, जानें कैसे करता है काम

महिला ने हॉस्पिटल के खिलाफ दर्ज कराया केस

गाओ ने हॉस्पिटल के खिलाफ केस दर्ज कराया है। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि अस्पताल को अपराधी की पहचान करनी चाहिए थी। वीडियो ऑपरेशन थियेटर में बनाया गया। यहां तक सिर्फ हॉस्पिटल के लोग ही पहुंच सकते हैं। दूसरी ओर अस्पताल ने दावा किया कि घटना के लिए जिम्मेदार व्यक्ति ने नौकरी छोड़ दी है। उसके कॉन्टैक्ट डिटेल्स मिटा दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें- बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों ने सैकड़ों कैदियों को छुड़ाया, जेल में लगाई आग