इस देश ने निकाली ट्रंप की धमकी की हवा, कही वो बात सुलग उठेगा अमेरिका
कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उस धमकी का करारा जवाब दिया है, जिसमें उन्होंने पेट्रो को अपनी जान बचाने के लिए कहा था। पेट्रो ने साफ कहा है कि वो किसी धमकी से डरे बिना हथियार उठाने को तैयार हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, गुस्तावो पेट्रो ने सोशल मीडिया हैंडल X पर कहा, मैंने कसम खाई थी कि मैं दोबारा कोई हथियार नहीं उठाऊंगा, लेकिन अपनी मातृभूमि के लिए मैं फिर से हथियार उठाने को तैयार हूं।
बता दें कि गुस्तावो पेट्रो का यह जवाब ट्रम्प के उस हालिया बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि पेट्रो को अपना ख्याल रखना चाहिए। इतना ही नहीं, ट्रंप ने उन्हें एक बीमार आदमी बताते हुए कहा था कि उसका काम कोकीन बनाना और अमेरिका को बेचना है।
X पर एक पोस्ट में पेट्रो ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो की भी आलोचना की और उन पर कोलंबिया के संवैधानिक ढांचे को गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कानून के अनुसार, कोलंबिया के राष्ट्रपति सेना और पुलिस के सुप्रीम कमांडर होते हैं।
X पर पेट्रो ने कहा कि उनकी एंटी-नारकोटिक्स पॉलिसी काफी मजबूत है। उन्होंने अमेरिका पर निशाना साधते हुए कहा, अगर आप बिना सही इंटेलिजेंस के किसी पर भी बमबारी करते हैं, तो आप कई मासूम बच्चों को मार देंगे। अगर आप किसानों पर बमबारी करते हैं, तो हजारों लोग पहाड़ों में गुरिल्ला बन जाएंगे। अगर आप राष्ट्रपति को गिरफ्तार करते हैं, तो आप लोगों के गुस्से को भड़का देंगे।
बता दें कि ट्रम्प ने बिना सबूत दिए कोलंबियाई नेता पेट्रो पर ड्रग ट्रैफिकिंग में शामिल होने का आरोप लगाया है। साथ ही उन पर और उनके परिवार पर फाइनेंशियल बैन लगा दिए हैं। इसके अलावा अमेरिका ने कोलंबिया को उन देशों की लिस्ट से भी हटा दिया है, जिन्हें अमेरिका की ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई में सहयोगी के तौर पर सर्टिफाइड किया गया था।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

