पाकिस्तान ने खतरनाक कोरोना वायरस के देश में पहले दो मामलों की पुष्टि की है। इनमें 22 साल का एक युवक भी शामिल है। कोरोना की वजह से पड़ोसी देश चीन में लगातार मौतें हो रही हैं और पहले ही इसे अपातकाल घोषित किया जा चुका है। 

इस्लामाबाद. पाकिस्तान ने खतरनाक कोरोना वायरस के देश में पहले दो मामलों की पुष्टि की है। इनमें 22 साल का एक युवक भी शामिल है। कोरोना की वजह से पड़ोसी देश चीन में लगातार मौतें हो रही हैं और पहले ही इसे अपातकाल घोषित किया जा चुका है। अकेले चीन में अब तक इस वायरस से 2700 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। 

स्वास्थ्य मामलों के प्रधानमंत्री के विशेष सहायक डॉक्टर जफर मिर्जा ने ट्वीट किया, ‘‘ मैं पाकिस्तान में कोरोना वायरस के पहले दो मामलों की पुष्टि कर सकता हूं। दोनों ही मामलों में उचित क्लीनिकल मापदंडों का पालन किया जा रहा है और दोनों ही लोगों की हालत स्थिर है।’’

Scroll to load tweet…

उन्होंने कहा, ‘‘घबराने की कोई बात नहीं है क्योंकि स्थिति नियंत्रण में है।’’ उनका यह ट्वीट ऐसे समय में आया है जब सिंध स्वास्थ्य विभाग ने 22 वर्षीय एक व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)