सार

ब्रिटेन की नेशनल हेल्थ सर्विस (NHS) में काम करने वाली एक 30 साल की नर्स की उसके एक्स-हसबैंड ने हत्या कर दी। एस्थर एजबॉन (Esther Egbon) नाम की इस नर्स को कोरोनावायरस मरीजों की बेहतर देखभाल करने के लिए कोविड हीरो के सम्मान से नवाजा गया था। इस महिला के 4 बच्चे अनाथ हो गए। बाद में उसके एक्स हसबैंड ने भी आत्महत्या कर ली। बता दें कि हत्या और आत्महत्या की यह घटना 8 अगस्त 2020 को हुई थी, जिसे लेकर कोर्ट में सुनवाई चल रही है।

इंटरनेशनल डेस्क। ब्रिटेन की नेशनल हेल्थ सर्विस (NHS) में काम करने वाली एक 30 साल की नर्स की उसके एक्स-हसबैंड ने हत्या कर दी। एस्थर एजबॉन (Esther Egbon) नाम की इस नर्स को कोरोनावायरस मरीजों की बेहतर देखभाल करने के लिए कोविड हीरो के सम्मान से नवाजा गया था। इस महिला के 4 बच्चे अनाथ हो गए। बाद में उसके एक्स-हसबैंड ईजी एराबोर (Igie Erabor) ने भी आत्महत्या कर ली। नर्स का शव बहुत ही बुरी हालत में ईस्ट लंदन में उसकी बीएमडब्ल्यू कार में पाया गया। इसके बाद उसके एक्स-हसबैंड की पास की ही एक बिल्डिंग में लाश मिली। उसका गला कटा हुआ था। बता दें कि हत्या और आत्महत्या की यह घटना 8 अगस्त 2020 को हुई थी, जिसे लेकर कोर्ट में सुनवाई चल रही है। इस मामले को लेकर अलग-अलग जांच चल रही थी। सोमवार को इस मामले पर वाल्थमस्टॉव कोरोनर्स की कोर्ट (Walthamstow Coroner's Court) में सुनवाई चली।

क्या कहा हत्यारे पति की फैमिली ने
अपनी एक्स-वाइफ के हत्यारे पति के परिवार वालों ने कहा कि वे इस ट्रैजिडी से पूरी तरह टूट गए हैं। दोनों में से कोई नहीं रहा। वहीं, उनके 4 बच्चे अनाथ हो गए। डिटेक्टिव कॉन्स्टेबल लॉरेन्स ने कहा कि उसका सबूतों को आधार पर मानना है कि नर्स की हत्या करने के बाद उसने खुद आत्महत्या कर ली। नर्स की हत्या होने के 1 दिन पहले ही उसने इस बात की कानूनी जानकारी हासिल करने की कोशिश की थी कि उसका एक्स-हसबैंड बच्चों के पेरेन्ट के तौर पर उन पर दावा कर सकता है या नहीं। पुलिस को यह जानकारी केस के इन्वेस्टिगेशन के दौरान मिली। 

मेंटल हेल्थ से जुड़ी साइट सर्च की थी नर्स ने
नर्स के फोन की सर्च हिस्ट्री से पता चलता है कि वह इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही थी कि क्या उसके एक्स-हसबैंड को बच्चों की कस्टडी मिल सकती है या नहीं। एस्थर एजबॉन (Esther Egbon) ने मेंटल हेल्थ साइट्स भी सर्च की थी। इसके पीछे जाहिर है कि उसका मकसद यह पता लगाना होगा कि मानसिक तौर पर बीमार व्यक्ति को बच्चों की कस्टडी मिल सकती है या नहीं। उसने इस बात को लेकर सर्च किया था कि मेरे बच्चों का पिता मेंटल इलनेस का शिकार है, यह इश्यू मैं कैसे उसके सामने रख सकती हूं। डीसी डाइट ने कहा कि इससे पता चलता है कि वह क्या सोच रही थी। जाहिर है, उनके बीच बच्चों की कस्टडी का मामला मुख्य था और इसे लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था। इसी का परिणाम इस भयानक हत्या और आत्महत्या के रूप में सामने आया।

हत्या के पहले एक्स-हसबैंड ने किया था इंतजार
जिस दिन हत्या की यह वारदात हुई थी, एस्थर एजबॉन का एक्स-हसबैंड उसके काम की जगह पर सुबह ही पहुंच गया था और उसने उसके बाहर निकलने तक लंबा इंतजार किया था। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, दोनों ने मिलने के बाद अच्छी तरह बातचीत की थी और करीब 40 मिनट का समय साथ बिताया था। एजबॉन अपने एक्स-हसबैंड को अपनी कार से छोड़ने के लिए गई थी। सीसीटीवी से पता चलता है कि दोनों कार की पिछली सीट पर बैठने गए। इसके बाद ही एजबॉन को जीवित नहीं देखा गया। डीसी डाइट ने कहा कि इस दौरान एजबॉन का नया पार्टनर लगातार उसे फोन करता रहा, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। बाद में उसकी लाश कार में पाई गई। तब कार का इंजन चालू हालत में था।