सार

पाकिस्तान में आया सियासी भूचाल अभी थमा नहीं है। पूरे देश में इमरान को वापस लाने और विपक्ष के खिलाफ प्रदर्शन चल रहे हैं। इस बीच कई शहरों में प्रदर्शनों में लोगों ने चौकीदार चोर है के नारे लगाए। यह नारे सेना के लिए लगाए गए, क्योंकि पाकिस्तानी में इमरान को सरकार से बाहर करने में सेना की अहम भूमिका रही। 

कराची। पाकिस्तान में सियासी संकट (Political Crisis in Pakistan) अभी खत्म नहीं हुआ है। आज प्रधानमंत्री (Pakistan new prime minister) चुना जाना है, लेकिन इमरान समर्थकों ने हार नहीं मानी है। रविवार रात से लेकर सोमवार सुबह तक कराची से लाहौर तक इमरान खान के समर्थकों ने शक्ति प्रदर्शन किया। इनकी मांग है कि इमरान को दोबारा प्रधानमंत्री बनाया जाए। इमरान के समर्थकों की रैली में 'चौकीदार चोर है' के नारे लगे। यहां 'चौकीदार' शब्द का इस्तेमाल सेना के लिए किया गया है। इमरान ने अपने पक्ष में हो रही एक रैली का वीडियो भी शेयर करते हुए लिखा है- यह एतिहासिक भीड़ है, जो 'बदमाशों' के नेतृत्व वाली इंपोर्टेड सरकार का विरोध कर रही है।

कुर्सी से हटाने में बाजवा का हाथ 
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को प्रधानमंत्री की कुर्सी से हटाने में पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल बाजवा का हाथ माना जा रहा है। इमरान कई बार सेना की खिलाफत कर चुके हैं। रविवार को एक रैली में इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (PTI) के नेता शेख राशिद ने जनता के बीच संबोधन किया। इसी दौरान 'चौकीदार चोर है' के नारे लगने लगे। हालांकि, राशिद की अपील के बाद जनता ने ऐसे नारे लगाने बंद किए। 

27 मार्च को भी इमरान के समर्थन में जुटे थे लोग 
पाकिस्तानी की नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव आने से पहले इमरान ने 27 मार्च को अपने समर्थकों को उनके पक्ष में जुटने की अपील की थी। इसके बाद बड़ी संख्या में लोग इमरान के समर्थन में जुटे थे। अभी भी पाकिस्तान में बड़ी संख्या में लागों को इमरान पर भरोसा है। पाकिस्तानी शहर इस्लामाबाद, कराची, पेशावर, मालाकंद, मुल्तान, खेबर, झांग और क्वेटा में उनके समर्थन में लोग रैलियां और विपक्ष के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। 

बिजनेसमैन परिवार को बेटा जो पाकिस्तान का सबसे सफल सीएम रहा, इमरान खान के बाद अब बनने जा रहा PM

आज शहबाज बनेंगे पाक के पीएम  
पाकिस्तान को आज नया प्रधानमंत्री मिल मिलने जा रहा हे। नेशनल असेंबली में दोपहर करीब 2 बजे नया पीएम चुना जाएगा। विपक्ष ने पीएमएल-एन (PML-N) के उम्मीदवार के रूप में शाहबाज शरीफ का नाम पेश किया है, जबकि इमरान की पार्टी PTI की ओर से शाह महमूद कुरैशी ने नामांकन दाखिल किया है। इससे पहले 31 मार्च 2022 को इमरान सरकार के खिलाफ विपक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था, जिसे नेशनल असेंबली के स्पीकर ने खारिज कर दिया था। बाद में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हुई, जिसमें इमरान के खिलाफ 174 वोट पड़े। 

ऐसी हो सकती है पाक की नई सरकार
शहबाज शरीफ (प्रधानमंत्री)
नवीद कमर शाह (स्पीकर)
मरियम औरंगजेब (प्रधानमंत्री की प्रवक्ता)
ख्वाजा आसिफ (रक्षा मंत्री)
आजम तदरी (कानून मंत्री)
बिलावल भुट्टो जरदारी (विदेश मंत्री)
राणा सनाउल्लाह (आंतरिक मामलों के मंत्री)
शाज़िया मुरी (सूचना मंत्री)
फैसल सब्ज़वारी (बंदरगाह और जहाजरानी मंत्री)

यह भी पढ़ें इमरान खान की एक और राजनीतिक चाल, अब नेशनल असेंबली से पार्टी के सांसद देंगे सामूहिक इस्तीफा