Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दक्षिण अफ्रीका में श्वेत लोगों के नरसंहार का दावा किया, जिसे राष्ट्रपति रामफोसा ने खारिज कर दिया।

Donald Trump: बुधवार को व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के बीच एक अहम बैठक हुई। इस दौरान दोनों नेताओं ने कई मुद्दों पर बातचीत की। बातचीत के वक्त ट्रंप ने दावा किया कि दक्षिण अफ्रीका में श्वेत लोगों का नरसंहार हो रहा है।

रामफोसा ने इस आरोप को सिरे से खारिज किया

रामफोसा ने इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि देश में हत्या की दर भले ही बहुत ज्यादा है, लेकिन ज्यादात्तर पीड़ित अश्वेत लोग ही हैं। बातचीत के दौरान ट्रंप ने दक्षिण अफ्रीकी गोल्फ खिलाड़ियों की तारीफ की, जबकि रामफोसा ने व्यापार और खनिज जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की इच्छा जताई।

यह भी पढ़ें: श्रीनगर में उतरते वक्त IndiGo की फ्लाइट में मची चीख-पुकार, घोषित करनी पड़ी इमरजेंसी, टूट गई नाक

चुपचाप बैठे दिखे रामफोसा

मुलाकात के बीच ट्रंप ने एक वीडियो भी दिखाया, जिसमें श्वेत लोगों पर हुए हमलों के सबूत दिखाने का दावा किया गया। इस दौरान रामफोसा चुपचाप बैठे रहे और कभी-कभी गर्दन घुमा कर वीडियो को देखते रहे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के साथ मुलाकात के दौरान एक वीडियो दिखाया, जिसमें उन्होंने दावा किया कि हजारों श्वेत किसानों की कब्रें दिखाई गई हैं।

रामफोसा ने इसे देखकर हैरान नजर आए। उन्होंने यह भी कहा कि वह यह जानना चाहेंगे कि वीडियो में जो जगह दिखाई गई है वह कहां की है। इसके बाद ट्रंप ने कुछ अखबारों की छपी रिपोर्टें भी दिखाईं, जिनमें कथित तौर पर मारे गए श्वेत दक्षिण अफ्रीकी लोगों की घटनाएं दर्ज थीं।