सार

Donald Trump ने कहा कि भारत Massive Tariff लगाता है, जिससे अमेरिकी व्यापार प्रभावित होता है। भारत-अमेरिका Bilateral Trade Agreement 2025 तक पूरा होने की संभावना। जानिए पूरी रिपोर्ट।

 

Trump Tariff threat to India: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने दावा किया है कि भारत ने अपने टैरिफ को काफी कम करने पर सहमति जताई है। ट्रंप ने बताया कि भारत द्वारा अमेरिका पर हाई Tariffs लगाता है जिससे अमेरिकी उत्पादों की बिक्री कठिन हो जाती है। इसलिए वह भी आंख के बदले आंख वाली पॉलिसी पर चलते हुए टैरिफ लगाएगा।

दरअसल, ट्रंप का यह दावा केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) की अमेरिका यात्रा के बाद आई जहां उन्होंने अपने अमेरिकी समकक्ष हावर्ड लटकनिक (Howard Lutnick) से ट्रेड वार्ता की थी।

ट्रंप लगातार भारत पर लगा रहे आरोप

अमेरिका के राष्ट्रपति ने व्हाइट हाउस (White House) में कहा: हमारा देश आर्थिक, वित्तीय और व्यापारिक दृष्टिकोण से दुनिया के लगभग हर देश द्वारा लूटा गया है। कनाडा, मेक्सिको और फिर भारत...। भारत हम पर भारी टैरिफ लगाता है। भारत में कुछ बेचना लगभग असंभव है, यह पूरी तरह से प्रतिबंधात्मक है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने बताया-भारत टैरिफ कम करने को तैयार

ट्रंप ने दावा किया कि अब भारत अपने टैरिफ को काफी कम करने के लिए तैयार है क्योंकि कोई पहली बार इस मुद्दे को उजागर कर रहा है। यही स्थिति चीन (China) और यूरोपीय संघ (EU) के साथ भी है जिन्होंने अमेरिका का शोषण किया है।

टैरिफ पहले ही कम हुए, अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता जारी

उधर, भारत सरकार का कहना है कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया, UAE, स्विट्जरलैंड और नॉर्वे जैसे देशों के लिए औसत लागू टैरिफ (Applied Tariffs) पहले ही काफी कम कर दिए हैं। भारत और अमेरिका के बीच एक बहु-क्षेत्रीय द्विपक्षीय व्यापार समझौते (Bilateral Trade Agreement - BTA) पर बातचीत जारी है जिसका पहला चरण 2025 के अंत तक पूरा होने की संभावना है।

भारत-अमेरिका व्यापार समझौते की दिशा में बड़ा कदम

ट्रंप द्वारा टैरिफ लगाने की धमकी के बाद बीते दिनों पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिका का दौरा किया था। इस दौरे में कई मुद्दों पर बातचीत हुई। माना जा रहा है कि दोनों पक्ष जल्द ही Tariff और Non-Tariff Barriers को कम करने और Supply Chain Integration को मजबूत करने के लिए समझौता करेंगे। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल 3-6 मार्च तक वाशिंगटन DC में अमेरिकी वाणिज्य सचिव और ट्रेड रिप्रेजेंटेटिव से मिले। इस मुलाकात का उद्देश्य दोनों देशों के बीच व्यापार जारी रखा जाए। हालांकि, ट्रंप की लगातार धमकियों के बीच दोनों देशों के बीच व्यापार की दशा और दिशा अनिश्चित दिख रही।